रविवार, 13 अक्टूबर 2013

विवाद में दादा-बेटे-पोते की हत्या

विवाद में दादा-बेटे-पोते की हत्या
भादरा (हनुमानगढ़)। अनूपशहर में रविवार सुबह भूमि विवाद में एक ही परिवार के तीन जनों की हत्या कर दी गई। सामूहिक हमले में इसी परिवार के दो जने घायल हो गए। घायल युवक-युवती को भादरा के राजकीय चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद सिरसा रैफर कर दिया गया।

इस विवाद में घायल हुए कैलाश ने पुलिस में अनूपशहर के आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने मृतकों मोमनराम लखारा, उसके पुत्र भंवरलाल व पोते पंकज के शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए हैं। पुलिस के मुताबिक बुजुर्ग मोमनराम पर घर में तथा भंवरलाल व पंकज पर खेत में हमला किया गया।

हमलावरों ने पहले खेत में तथा बाद में घर में मोमनराम व उसके परिवार के लोगों पर हमला किया। खेत में हमले में मोमनराम का पोता कैलाश व घर में पोती चंद्रकला गंभीर घायल हो गए। हमलावरों ने खेत में घायल करने के बाद भंवरलाल, उसके पुत्र पंकज व कैलाश की आंखों में नीला थोथा डाल दिया। पुलिस घटना का कारण भूमि विवाद बता रही है।

पुलिस के अनुसार रविवार सुबह भंवरलाल तथा उसके पुत्र पंकज व कैलाश ग्वार काटने खेत गए। इसी दौरान लीलाधर, आत्माराम, पवन, ओमप्रकाश, श्रवण व राकेश लखारा ट्रैक्टर में लाठी, कुल्हाड़ी आदि हथियारों से लैस होकर आए। उन्होंने भंवरलाल तथा उसके पुत्रों पर हमला कर दिया। इससे तीनों के सिर व अन्य जगह चोटें आई तथा भंवरलाल व पंकज ने खेत में ही दम तोड़ दिया।

हमलावरों ने उनकी आंखों में नीला थोथा भी डाल दिया। इसके बाद हमलावर खेत से घर आए तथा वहां परिवार के मुखिया मोमनराम व उसकी पोती चंद्रकला पर हमला कर दिया। उपचार के लिए भादरा लाते समय वृद्ध मोमनराम ने रास्ते में दम तोड़ दिया। एएसपी महेन्द्रसिंह के अनुसार एक आरोपी आत्माराम को हिरासत में लिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें