भारतीय क्रिकेट टीम के उप कप्तान और स्टार क्रिकेटर विराट कोहली को सीमा सुरक्षा बल ने अपना ब्रांड एंबेडसर बनाया है। अब बॉर्डर क्षेत्रों में कोहली के पोस्टर नजर आएंगे और वे सीमा सुरक्षा बल के जवानों के साथ मिलकर उनकी हौसला अफजाई भी करेंगे।
कोहली अगले सप्ताह तक पाक से सटे राज्य के जैसलमेर, बाड़मेर और गंगानगर जिलों में सीमा सुरक्षा बल के जवानों के साथ दो दिन तक रहेंगे। राजस्थान से सटी अंतरराष्ट्रीय सीमा से बढ़ती घुसपैठ की घटनाओं को देखते हुए दो दिन पहले ही बाड़मेर में एक नई चौकी स्थापित की गई।
दो दिन पहले सीमा के दौरे पर आए सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशक सुभाष जोशी ने कहा कि समय के साथ-साथ सीसुब को हाईटेक बनाने की तैयारियां शुरू कर दी गई है। सीसुब के आधुनिकीकरण के लिए 4 हजार करोड़ रुपए का प्रोजेक्ट है।
नक्सली हमलों से उत्पन्न अस्थिरता, आतंकी गतिविधियों और सीमा पर दुश्मनों के नापांक इरादों से निपटने में जुटे सीमा प्रहरियों के लिए बीएसएफ ने सुविधाओं में इजाफा किया है। आधुनिक सुविधाओं से युक्त नई चौकियां निर्मित की गई है।
भारत-रूस 19 से करेंगे संयुक्त सेना अभ्यास
पश्चिमी राजस्थान में रेतीले धोरों से आच्छादित महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में भारत-रूस की सेना दस दिन तक संयुक्त अभ्यास करेगी। दक्षिणी-पश्चिमी कमान के तत्वावधान में सैन्य अभ्यास 'इन्द्र-2013' आज से शुरू हुआ और 28 अक्टूबर तक चलेगा। मुख्य सैन्य अभ्यास 23 से 25 अक्टूबर के बीच होगा। इस अभ्यास में रूस की पूर्वी सेना कमाण्ड के 250 जवान हिस्सा लेंगे।
अभ्यास में भारतीय सेना की ओर से टी-72 टैंक और थल सेना के बीएमपी-2 के और बीएमपी-2 जैसे युद्धक वाहन उपलब्ध कराए जाएंगे। इसमें दोनों देशों की मैकेनाइज्ड फोर्स शामिल होगी। भारत-रूस की सेना का इन्द्र श्रृंखला का यह सातवां अभ्यास होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें