रविवार, 20 अक्टूबर 2013

पोकरण साले मोहम्मद की जगह अब्दुला फ़क़ीर की संभावनाए बढ़ी ?


पोकरण साले मोहम्मद की जगह अब्दुला फ़क़ीर की संभावनाए बढ़ी ?




बाड़मेर आगामी एक दिसंबर को होने वाले विधानसभा चुनावो में जैसलमेर जिले की पोकरण विधानसभा सीट पात्र क्षेत्रीय विधायक साले मोहम्मद पर तलवार लटक गई। हें साले मोहमद परिवार की जाँच रिपोर्ट प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा तलब करने के बाद राज्य की सियासी गलियारे में हलचल मच गयी। राहुल गांधी के फोर्मुले में साले मोहम्मद पर दो नियम लागु हो रहे हेह ,गत चुनाव एक हज़ार मतो से कम अन्तराल  से जीते ,दूसरा उन पर पाक नागरिक को पनाह देना। गत दिनों राष्ट्रिय चेनल ने गाजी परिवार के छोटे पुत्र के घोटालो पर समाचार भी दिखाया था। कांग्रेस सेल मोहम्मद को बिठा कर अब्दुलाह फ़क़ीर को उतार सकती हें। चर्चा हें इस पर स्क्रीनिंग कमिटी की बैठक में चर्चा भी हुई। साले मोहम्मद डेरा डाले हें। उन्हें टिकट का पक्का आश्वासन नहीं मिल रहा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें