बुधवार, 30 अक्टूबर 2013

हैदराबाद : टूरिस्ट बस में आग लगी, 20 मरे

हैदराबाद। आंध्र प्रदेश की राजधानी हैदराबाद के महबूबनगर में बुधवार सुबह एक टूरिस्ट बस में आग लगने से उसमें सवार 20 लोगों के मरने की आशंका जताई जा रही है। बस कर्नाटक की राजधानी बेंगलूरू से चलकर हैदराबाद की ओर आ रही थी।हैदराबाद : टूरिस्ट बस में आग लगी, 20 मरे
टीवी चैनलों के मुताबिक बस में आग डीजल टैंक फटने से लग गई। बस में 40 लोग सवार थे। मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। हादसा जब हुआ, उस वक्त लोग सो रहे थे और उन्हें हादसे के वक्त बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिल पाया। पुलिस के मुताबिक, मरने वाले बुरी तरह जल गए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें