बुधवार, 25 सितंबर 2013

और नेताओं की भी है सीडी: किरोड़ी लाल मीणा

झुंझुनूं। केवल मात्र एक सीड़ी ने परसराम मदेरणा, मलखान विश्नोई जैसे कई बड़े नामों को जेल की हवा खिला दी थी अगर राजनेता एक दूसरे की सीड़ी जनता के सामने खोलना शुरू कर दें तो लगभग सभी बड़े नेता, अफसर और कलक्टर जेल में होंगे। और नेताओं की भी है सीडी: किरोड़ी लाल मीणा
ये कहना है दौसा से निर्दलीय सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा का। आज उन्होंने भाजपा व कांग्रेस पर बरसते हुए कहा कि दोनों दलों के बड़े नेता एक दूसरे के घोटाले दबाकर बैठे हैं। भंवरी प्रकरण में कुल 152 सीडी बनी थी,लेकिन कांग्रेस सरकार ने केवल एक सीड़ी जारी करवाकर जाट नेता महिपाल मदेरणा को अंदर करवा दिया। शेष दबाई गई 151 सीडी में कई मंत्री,कलक्टर व एसपी भी हैं।

उन्होंने कहा, मदेरणा को तुरंत गिरफ्तार करवा दिया गया,जबकि बाबूलाल नागर को बचाया जा रहा है। चुड़ेला में राष्ट्रीय जनता पार्टी(राजपा)की ओर से बुधवार को आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए डॉ मीणा ने कहा कि कि जिस दिन 151 सीडी का सच सामने आ जाएगा बडे नाम वाले भी जेल में होंगे। उन्होंने कहा, पूर्व उपराष्ट्रपति भैंरोसिंह शेखावत ने वसुंधरा राजे पर 32 हजार करोड़ रूपए के घोटाले का आरोप लगाया था,लेकिन गहलोत सरकार ने उसकी जांच नहीं करवाई। इसके अलावा भाजपा की सरकार में 67 करोड़ का दरी घोटाला हुआ, उसे भी दबा दिया गया।

साढ़े चार साल तक वसुंधरा राजे लंदन में रही,चुनाव नजदीक आते ही जनता को गुमराह करने आ गई।कहां से आए सात हजार करोड़ ?डॉ मीणा ने कहा कि कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ढिंढोरा पीट रह हैं वे गांधीवादी हैं, लेकिन वे यह बताएं कि कूकस (जयपुर) में उनके बेटे वैभव गहलोत की होटल के लिए सात हजार करोड़ रूपए कहां से आए? उन्होंने आरोप लगाया भरतपुर के गोपालगढ़ में लोगों को गोलियों से मरवा दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें