सोमवार, 2 सितंबर 2013

मोदी की उम्मीदवारी में आडवाणी ने डाला अड़ंगा!

नई दिल्ली। भाजपा की चुनाव अभियान समिति के प्रमुख नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने को लेकर पार्टी में एक राय नहीं बन पा रही है। उधर संघ ने मोदी के नाम की जल्द से जल्द घोषणा के लिए भाजपा पर दबाव बनाना शुरू कर दिया है। मोदी की उम्मीदवारी में आडवाणी ने डाला अड़ंगा!

रविवार रात संघ के नेता भैया जी जोशी ने भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी से मुलाकात की। बैठक में भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष सुषमा स्वराज भी मौजूद थी। बैठक में मोदी की पीएम पद की उम्मीदवारी पर चर्चा हुई। सूत्रों के मुताबिक जोशी ने बैठक में साफ कहा कि मोदी के पीएम पद की उम्मीदवारी पर जल्द घोषणा हो।



सूत्रों के मुताबिक आडवाणी कैंप इसके पक्ष में नहीं है। आडवाणी और सुषमा स्वराज चाहते हैं कि प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार का ऎलान विधानसभा चुनाव के बाद हो। 9 सितंबर को भाजपा और संघ की समन्वय समिति की बैठक होगी। इसमें मोदी भी हिस्सा लेंगे। बैठक में संघ की ओर से सुरेश सोनी और भैयाजी जोशी हिस्सा लेंगे। संघ प्रमुख मोहन भागवत की मौजूदगी को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है। सूत्रों के मुताबिक बैठक का मुख्य एजेंडा पीएम पद के लिए मोदी के नाम की घोषणा होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें