बारा (राजस्थान)। कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा कि उनकी पार्टी ने जो भी वादे किए थे उन सभी को पूरा करके दिखाया है। वह राजस्थान के बारा में एक रैली को संबोधित कर रहे थे। राहुल ने कहा कि किसी भी कल्याणकारी योजना की शुरुआत में विपक्ष ने हमेशा रोड़े अटकाए। मनरेगा के बारे में जब कांग्रेस ने तैयारी शुरू की तो विपक्ष ने कहा कि पैसा कहां से आएगा। सरकार ने लाखों लोगों को रोजगार उपलब्ध कराकर दिखा दिया।
राहुल ने कहा कि प्रमुख विपक्षी दल बीजेपी पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी केवल अमीरों के लिए काम करती है। आम आदमी के बारे में उसके पास कोई योजना नहीं है। राहुल गांधी ने अपने संक्षिप्त भाषण में कांग्रेस की केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा किए गए कल्याणकारी योजनाओं और उपलब्धियों को गिनाया। उन्होंने मनेरगा, खाद्य सुरक्षा कानून, भूमि अधिग्रहण विधेयक की चर्चा की।
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने राजस्थान सरकार द्वारा बिजली, पानी और सिंचाई के साथ-साथ स्वास्थ्य के क्षेत्र में हासिल की गई उपलब्धियों की प्रशंसा की। राहुल ने युवाओं के सपने पूरे करने का भी भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि 21वीं सदी का मतलब है कि गरीब से गरीब व्यक्ति का सपना पूरा हो।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें