मंगलवार, 17 सितंबर 2013

अब राजस्थान के डेयरी मंत्री पर रेप का केस दर्ज



मदेरणा और भंवरी देवी कांड की आग अभी ठंडी भी नहीं हुई कि एक और मंत्री पर लगे रेप के आरोप से सूबे का राजनीतिक माहौल गरमा गया है। अब डेयरी विकास मंत्री बाबू लाल नागर के खिलाफ नौकरी का झांसा देकर युवती सेरेप करने का मामला दर्ज कराया गया है। यह केस केस जयपुर के सोडाला थाने में दर्ज किया गया है। हालांकि नागर ने अपने ऊपर लगे आरोपों से इन्कार किया है।
rape case

जानकारी के अनुसार नागर पर एक लड़की ने नौकरी दिलाने के नाम रेप करने का आरोप लगाया है। युवती ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष 13 सितंबर को शिकायत दर्ज कराई थी। कोर्ट ने पुलिस को मामला दर्ज कर जांच के आदेश दिए हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।



युवती ने शिकायत में कहा है कि डेयरी मंत्री बाबू लाल नागर ने 11 सितंबर को नौकरी दिलाने के दोपहर घर पर बुलाया। पीड़िता शाम पांच बजे वहां पहुंची। वहां नागर के अलावा कोई नहीं था। नागर उसे कमरे में ले गए और गेट बंद कर उसके साथ रेप किया और घटना की शिकायत किसी से करने पर जान से मारने की धमकी दी।

गौरतलब है कि नागर जयपुर की दूदू विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। वह पहले भी विवादों में रहे हैं। उन पर इसी साल फरवरी में भाजपा के एक कार्यकर्ता ने जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें