रविवार, 1 सितंबर 2013

खुशहाली के लिए हरीतिमा में इजाफा जरूरी : गोदारा

खुशहाली के लिए हरीतिमा में इजाफा जरूरी : गोदारा 



बाड़मेर. हरियाली से होकर गुजरता है खुशहाली का रास्ता इसलिए जनचेतना बेहद जरूरी है। जिस समाज में वृक्षों की संवदा अच्छी होती है, वहां दिनोंदिन समृद्धि और समरसता बढ़ती है। ये उद्गार जिला स्तरीय वन महोत्सव पर मुख्य अतिथि एसपी सवाईसिंह गोदारा ने व्यक्त किए। गोदारा ने कहा कि विशेष अवसरों पर पौधरोपण कर अपनी वन संपदा और हरीतिमा में इजाफा करें। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए उप वन संरक्षक लक्ष्मणलाल ने कहा कि पूरे राजस्थान में वन क्षेत्र के लिए 20 प्रतिशत का लक्ष्य रखा। जिले में हरीतिमा की बढ़ोतरी के साथ ही औसत वर्षा में भी इजाफा हुआ है। हर परिवार पौधारोपण के जरिए हरियाली बढ़ाने के अभियान में शामिल हो। कॉलेज प्राचार्य हुकमाराम सुथार ने कहा कि वन धरती का शृंगार है। कार्यक्रम में वन विभाग द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में विजयी छात्राओं को एसपी ने स्मृति चिह्न देकर पुरस्कृत किया। निबंध लेख में प्रियंका जैन प्रथम, अंजना सोलंकी द्वितीय एवं पल्लवी परिहार तीसरे स्थान पर रही।प्रश्नोतरी प्रतियोगिता में जसोदा चौहान प्रथम, हंसा सोनी द्वितीय एवं किरण तीसरे स्थान पर रही। इसी तरह भाषण प्रतियोगिता में कृतिका माहेश्वरी प्रथम, सोनू राठौड़ द्वितीय एवं ज्योति राठौड़ तीसरे स्थान पर रही। प्रतियोगिता के विजेताओं पुरस्कृत किया गया। सहायक वन संरक्षक सुपोंग शासी ने कॉलेज प्रशासन के सहयोग की प्रशंसा की। कार्यक्रम के प्रारंभ में जिला प्रमुख मदन कौर, एसपी सवाईसिंह गोदारा, प्राचार्य हुकमाराम सुथार, नगर परिषद सभापति उषा जैन, उप वन संरक्षक लक्ष्मणलाल ने कॉलेज परिसर में पौधारोपण किया। इस अवसर पर छात्राओं ने 150 पौधे लगाए। कार्यक्रम का संचालन मुकेश पंचोरी ने किया।

कार्यक्रम में ये थे मौजूद: सहायक वन संरक्षक नाथाराम चौधरी, दीपक कुमार चौधरी, रेंजर मंगलाराम शर्मा, नखताराम, बालमाराम, मदनलाल गौड़, खेताराम, उगमसिंह, डॉ. वी.के. पंचोली, डॉ. रचना चैतन्य, डॉ. उदयसिंह, डॉ मृणाली चौहान, डॉ. संजय माथुर, डॉ. सरिता व्यास, डॉ. जी.एन. पुरोहित, छात्र संघ अध्यक्ष सोनू राठौड़, उपाध्यक्ष डिंपल, महासचिव भावना, कक्षा प्रतिनिधि नेहा दानानी एवं समस्त कॉलेज, अंतरीदेवी स्कूल स्टाफ, छात्राएं एवं वन विभाग के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें