रविवार, 29 सितंबर 2013

सब्जी मंडी व्यापारी तीसरे दिन भी हड़ताल पर


सब्जी मंडी व्यापारी तीसरे दिन भी हड़ताल पर

बाड़मेर.
रेलवे स्टेशन के पास स्थित नई सब्जी मंडी के सैकड़ों व्यापारियों की हड़ताल रविवार को भी जारी रही। व्यापारियों की मांग है कि नई सब्जी मंडी के सामने हाई स्कूल रोड़ के क्रॉस मार्ग पर लगाए अवरोधकों को हटाए जाए ताकि सब्जी मंडी व्यापारियों का व्यापार प्रभावित ना हो। क्रॉस मार्गों को बंद कर दिए जाने से नई सब्जी मंडी तक ग्राहकों को आने के लिए करीब एक किमी. तक का सफर तय करना पड़ता है। ऐसी स्थिति में सब्जी मंडी से ग्राहकों को मोह भंग हो रहा है, साथ ही ग्राहकों के नहीं आने से करीब चालीस से अधिक सब्जी विक्रेता बेरोजगार हो गए। पिछले तीन दिनों अपना सब्जी व्यापर बंद रखकर व्यापारी हड़ताल पर है और प्रशासन से बंद क्रॉस रास्तों को खोलने की मांग कर रहे है, लेकिन प्रशासन की ओर से तीन दिन बाद भी कोई कार्यवाही अमल में नहीं लाई गई। जिससे व्यापारियों में खासा आक्रोश नजर आ रहा है।
क्रॉस रास्ते बंद होने से व्यापारियों को सब्जी व्यापार चौपट हो गए, व्यापारी बेरोजगार होने के साथ ही उनके परिवार पर पालन-पोषण का संकट उत्पन्न हो गया है। व्यापारियों का कहना है कि सोमवार को जिला पुलिस अधीक्षक व जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा, जिसके बाद भी अगर बेरिकेट्स नहीं हटाए गए तो उन्हें मजबूरन हड़ताल के साथ धरना-प्रदर्शन पर उतरना पड़ेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें