रविवार, 1 सितंबर 2013

बाबा के दर्शनार्थ लगी चार किलोमीटर लंबी कतार


सुधरने लगी है मेले की रोशनी व्यवस्था 

बाबा के दर्शनार्थ लगी चार किलोमीटर लंबी कतार 


रामदेवराभाद्रपद बदी एकम से शुरू हुई दर्शनार्थ लगने वाली कतारें आए दिन लम्बी होती जा रही है। शनिवार सुबह 4 बजे मंदिर के पट खुलने के घंटों पूर्व कतारें लगने शुरू हो गई, जो सुबह होते होते लगभग 4 किलोमीटर लम्बाई में विरमदेवरा रेलवे फाटक तक पहुंच गई। 

सुविधाएं पड़ी कम

नोखा धर्मशाला चौराहे के आगे समाधि समिति व ग्राम पंचायत संयुक्त जिम्मेवारी से सेवाएं उपलब्ध करवा रहे हैं। परन्तु अब तक की गई व्यवस्थाएं कतारों की लम्बाई बढऩे के साथ दिनों दिन कम पढ़ती जा रही है। नोखा चौराहे से आगे अभी तक बेरिकेडिंग व्यवस्था नहीं की गई है। जिससे कतारों के उलझने से आपाधापी व भगदड़ की स्थिति बन जाती है। छाया के लिए टैंट भी पर्याप्त नहीं है।

पानी के टैंकर लगाए

जल स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के कनिष्ठ अभियंता बनुलाल बैरवा ने बताया कि नोखा धर्मशाला चौराहे से आगे कतारों की लम्बाई के अनुरूप आवश्यक पीने के पानी के टैंकर लगवाते रहेंगे। फिलहाल 3 टैंकर जिनमें प्रत्येक के पीछे 10-10 टोंटीदार नल लगे हुए हैं। इन टेंकरों में बीएसएफ नलकूप से ठंडा व मीठा पानी राउंड 5 क्लॉक उपलब्ध करवाया जा रहा है। 

रामदेवरा. मेला परवान चढऩे के साथ प्रशासनिक स्तर तैयारियों एवं सुविधाओं में आवश्यक सुधार लाया जा रहा है। स्थानीय रामसरोवर तालाब में पानी की पर्याप्त आवक से लबालब भर गया है, परन्तु रात्रि में रोशनी के अभाव में डूबने के साथ जेबतराशी की घटनाएं आम है। मेले में लाइट व रोशनी का ठेका देने के साथ ही स्थानीय रामसरोवर तालाब पर पर्याप्त हाईमास्क लाइटें चालू की जा रही है। रामसरोवर तालाब के चारों ओर रामदेवरा विकास समिति की ओर से लोहे के दो मूंहे पोल लगाकर प्रत्येक पोल पर दो हाईमास्क लाइटें लगाई गई है। शनिवार को स्थानीय ग्राम पंचायत के बिजलीकर्मी व डिस्कॉम कर्मियों ने संयुक्त अभियान चलाकर खराब पड़ी लाइटों को सुधार कर ठीक कर दिया। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें