तृतीय श्रेणी परीक्षा के लिए राज्य में पांच लाख 32 हजार 939 आवेदन ऑन लाइन भरे गए हैं। बीकानेर में 31 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने फार्म भरे हैं, जिन्हें परीक्षा की तिथि का इंतजार है। राज्य में सर्वाधिक 92 हजार 646 फार्म जोधपुर में भरे गए हैं। बाड़मेर दूसरे नंबर पर हैं।वहां 52 हजार 964 फार्म भरे हैं। सबसे कम सिरोही में 2812 फार्म ही भरे गए हैं।
जिले में अभ्यर्थियों की संख्या परीक्षा केन्द्रों की सुविधा से हिसाब से काफी अधिक है। जिला परिषद ने सरकारी स्कूलों के अलावा सरकारी भवनों में भी परीक्षा करवाने का प्रस्ताव रखा है। साथ ही निजी स्कूलों को भी परीक्षा केन्द्र बनाने की स्वीकृति मांगी है। पंचायतीराज विभाग ने पूर्व में पांच और उसके बाद 11 अक्टूबर परीक्षा की तिथि प्रस्तावित की थी लेकिन अब विधानसभा चुनाव की व्यस्तता को देखते हुए परीक्षा में विलंब हो सकता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें