दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में मंगलवार को भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए। भारतीय भूकंप विभाग के अनुसार इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर सात थी और इसका केंद्र पाकिस्तान था।
भारतीय मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि भारतीय समयानुसार शाम पांच बजे भूकंप का झटका महसूस किया गया। इसका केंद्र पाकिस्तान के बंदरगाह शहर कराची से करीब 120-150 किलोमीटर उत्तर में था।
भूकंप के झटके पूरे दिल्ली और एनसीआर में महसूस किए गए। इसके कारण लोग अपने घरों और कार्यालयों से बाहर निकल गए। बहरहाल अभी तक जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें