सोमवार, 12 अगस्त 2013

टोडाभीम एसडीएम रिश्वत लेते गिरफ्तार

जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सोमवार को करौली जिले के टोडाभीम एसडीएम और उनके कार्यालय के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को पांच हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। टोडाभीम एसडीएम रिश्वत लेते गिरफ्तार
एसीबी महानिरीक्षक स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि एसडीएम के रिश्वत मांगने के बारे में परिवादी महादेव सिंह ने ब्यूरो में शिकायत दर्ज कराई। पीडित ने बताया कि उसकी टोडाभीम बस स्टैण्ड के पास दुकान को उसके नाम पर करने की एवज में एसडीएम नसीम खान ने पांच हजार रूपये की रिश्वत मांगी।

शिकायत के सत्यापन के बाद भरतपुर ब्यूरो टीम ने कार्रवाई की और एसडीएम खान के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को रिpत देते रंगे हाथों दबोच लिया। इसके बाद ब्यूरो टीम ने एसडीएम खान को भी इस आरोप में गिरफ्तार कर लिया। आरोपी एसडीएम साल 2011 की आरएएस अधिकारी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें