रविवार, 4 अगस्त 2013

गैंगरेप पीडिता ने ली दिल्ली में शरण

जयपुर। राजस्थान के एक विधायक के निजी सचिव सहित अन्य की हवस का शिकार पीडिता ने दिल्ली में महिला आयोग की राष्ट्रीय अध्यक्ष ममता शर्मा से इंसाफ की गुहार लगाई है। पीडिता प्रदेश के पाली जिले की है और फिलहाल परिवार सहित दिल्ली के लव कमांडो शेल्टर में शरण ले रखी है। Gang rape victim of pali took asylum in Delhi
महिला आयोग की ओर से पाली जिले में हुए इस सामूहिक दुष्कर्म कांड को लेकर महिला आयोग ने राजस्थान पुलिस को कड़े निर्देश देते पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखा है जिसमें आरोपियों को जल्द पकड़ने की बात कही है।

आयोग की अध्यक्ष ममता शर्मा के इस पत्र में गैंगरेप के आरोपियों का उल्लेख भी किया गया है। उल्लेखनीय है कि भाजपा विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत का निजी सचिव मोहन मुख्य आरोपी है। उसके खिलाफ बकायदा नाना पुलिस थाने में रिपोर्ट भी दर्ज की गई है। लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।

पीडित परिवार को जान से मारने की धमकी

पाली के लुंडरा गांव की पीडिता के साथ मई में सामूहिक दुष्कर्म किया गया था। रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद आरोपियों की तरफ से पीडिता और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी जाने लगी। इसके बाद यह परिवार यहां दिल्ली में अपनी जान बचाने के लिए अब शैल्टर में रह रहा है। पीडिता ने महिला आयोग को लिखे पत्र में बताया है कि मुख्य आरोपी को बचाने के लिए पुलिस प्रशासन अदालती कागजात में काट-छांट कर उन पर समझौता करने के लिए उस पर लगातार दबाव बना रहा है। उनके परिवार को धमकियां दी जा रही हैं। पीडिता ने लव कमाण्डो के दिल्ली स्थित शैल्टर में शरण ली है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें