मंगलवार, 13 अगस्त 2013

‘राहुल गांधी प्याज ऋण योजना के लिए अप्लाई करें. एप्लिकेशन को चेक कर मंजूरी रॉबर्ट वाड्रा देंगे



यूपीए चेयरपर्सन और कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा गुड़गांव में हुई एक जमीन की डील को लेकर विवादों में हैं. विपक्ष उन्हें सरकारी दामाद बताकर कह रहा है कि वाड्रा स्कूल ऑफ मैनेजमेंट खोला जाना चाहिए. ट्विटर पर भी मंगलवार को दिन भी रॉबर्ट वाड्रा को लेकर ट्वीट होते रहे. रॉबर्ट वाड्रा के नाम से तीन अकाउंट भी खुले हैं, जो कि जाहिर है कि फर्जी हैं. पहले का नाम है रॉबर्ट वाड्रा प्याज. दूसरे में वाड्रा का परिचय लिखा है कि वह मिर्गी की बीमारी से ग्रस्त हैं और चाहते हैं कि उनके मदर इन लॉ कुछ घोटाले कर उन्हें पैसे दें, मगर उसे दहेज का नाम न दें. तीसरे अकाउंट में वाड्रा को राष्ट्रीय दामाद बताया गया है. बहरहाल, हम आपके लिए लाए हैं मंगलवार को पोस्ट किए गए और वायरल हुए कुछ चुनिंदा तीखे ट्वीट

1. कृपया राहुल गांधी प्याज ऋण योजना के लिए निवेदन भेजें. सभी प्रार्थना पत्र व्यक्तिगत रूप से दामाद 420 रॉबर्ट वाड्रा चेक करेंगे.

2. वाकई, कांग्रेस ठीक कह रही है. रॉबर्ट वाड्रा एक अपराधी है. उसको कानून के मुताबिक सजा देनी चाहिए, न कि संसद में उस पर बहस होनी चाहिए.

3. देश के सभी बीमारू उद्योगों को मिस्टर रॉबर्ट वाड्रा से बिजनेस टेक्नीक्स सीखनी चाहिए.

4. शोर मचा है ट्विटर पर. रॉबर्ट वाड्रा ट्रेंड कर रहे हैं. मगर आखिरी में क्या होगा. क्लीन चिट मिलेगी

5. हावर्ड यूनिवर्सिटी ने रॉबर्ट वाड्रा को भारत में जमीन पर कब्जा विषय पर व्याख्यान देने के लिए बुलाया है.

6. कपिल सिब्बल का इस मसले पर बयानः देखिए, इस जमीन के सौदे से देश को किसी भी तरह का राजस्व नुकसान नहीं हुआ है. जमीन तो अभी भी वहीं पर है न. किसी ने भी खरीदी या बेची हो.

7. लॉ क्यों मानें, जब इन-लॉज हों इतने ताकतवर

8. ब्रेकिंग न्यूजः रॉबर्ट वाड्रा ने अगस्ता वेस्ट लैंड खरीदा और इसे डीएलएफ को बेहद कम दामों पर बेच दिया. वॉड्रानॉमिक्स का कमाल है ये

9. कांग्रेस का तर्क है कि रॉबर्ट वाड्रा एक प्राइवेट पर्सन हैं. तो फिर एयरपोर्ट पर उन्हें सिक्युरिटी चेक से छूट वाली लिस्ट में क्यों शामिल किया गया.

10. क्या जमाई राजा (पढ़ें रॉबर्ट वाड्रा) और ए. राजा में कोई फर्क है. गरीब ए. राजा को ही जेल में क्यों भेजा जाता है.

11. रॉबर्ट वाड्रा की स्टोरी को एमबीए स्कूल में केस स्टडी के तौर पर पढ़ाया जा सकता है. इस केस का टाइटल होगा, इन लॉज का इस्तेमाल कर करोड़पति कैसे बनें.

12. रॉबर्ट वाड्रा के मुद्दे पर हर कांग्रेस को चुप रहने का आदेश दिया गया है. इसे राजीव गांधी दामाद बचाओ योजना का नाम दिया गया है.

13. इंडियन नेशनल लोकदल के मुखिया चौटाला को टीचर भर्ती घोटाले में जेल जाना पड़ा. क्या रॉबर्ट वाड्रा को भी सजा मिलेगी. अरे गुस्सा क्यों होते हो रॉबर्ट भाई, मैं तो मजाक कर रहा था.

14. रॉबर्ट वाड्रा ने फर्जी डॉक्युमेंट्स के जरिए गुड़गांव में 3.53 एकड़ जमीन ली. आईएएस खेमका की जांच. सोनिया गांधी फिर लिखेंगी आईएएस के समर्थन में चिट्ठी. ओह...रुकिए. शायद ऐसा न हो इस बार.

15. रॉबर्ट वाड्रा पछता रहे होंगे कि उस जमीन को बेचने के बजाय उस पर प्याज ही उगा लेता. मुनाफा तब भी होता.


 साभार ... http://aajtak.intoday.in/ 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें