फुलेरा। कस्बे के सांसी बस्ती के पास सोमवार रात को नवजात बच्ची को बेचने का मामला सामने आने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि नवजात बच्ची को 50 हजार रूपए में बेचा जा रहा था।
पुलिस के मुताबिक बाबूलाल जांगिड ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि सोमवार रात को करीब11 बजे उसके मोबाइल पर किसी अज्ञात आदमी का फ ोन आया कि सांसी बस्ती के पास दो जने एक नवजात बच्ची को बेचने की कोशिश कर रहे हैं। इस पर परिवादी ने मौके पर पहुंचकर 50,000 रूपए में सौदा तय कर 5000 रूपए हीरालाल पुत्र सुवालाल बलाई निवासी हरिपुरा व रमेश पुत्र धन्नालाल बलाई निवासी देवा का बास थाना रेनवालहाल किरायेदार बड़ की ढाणी फु लेरा को दिए। बाकि राशि देने के बहाने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, सोमवार की देर रात यहां के राजकीय अस्पताल में एक अविवाहित युवती ने बच्ची को जन्म दिया था। वह अपनी बुआ के साथ 11 अगस्त को अस्पताल आई थी। युवती ने अस्पताल के रजिस्टर में अपना गलत नाम दर्ज कराया था। इधर, अस्पताल के डॉ. महेश कडेल का कहना है कि युवती प्रसव पीड़ा से परेशान थी। भर्ती करने के बाद उसका प्रसव कराया गया। कमजोर होने के कारण जच्चा और बच्चा दोनों को जयपुर के जे.के.लोन अस्पताल रैफ र किया गया।
पुलिस के मुताबिक बाबूलाल जांगिड ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि सोमवार रात को करीब11 बजे उसके मोबाइल पर किसी अज्ञात आदमी का फ ोन आया कि सांसी बस्ती के पास दो जने एक नवजात बच्ची को बेचने की कोशिश कर रहे हैं। इस पर परिवादी ने मौके पर पहुंचकर 50,000 रूपए में सौदा तय कर 5000 रूपए हीरालाल पुत्र सुवालाल बलाई निवासी हरिपुरा व रमेश पुत्र धन्नालाल बलाई निवासी देवा का बास थाना रेनवालहाल किरायेदार बड़ की ढाणी फु लेरा को दिए। बाकि राशि देने के बहाने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, सोमवार की देर रात यहां के राजकीय अस्पताल में एक अविवाहित युवती ने बच्ची को जन्म दिया था। वह अपनी बुआ के साथ 11 अगस्त को अस्पताल आई थी। युवती ने अस्पताल के रजिस्टर में अपना गलत नाम दर्ज कराया था। इधर, अस्पताल के डॉ. महेश कडेल का कहना है कि युवती प्रसव पीड़ा से परेशान थी। भर्ती करने के बाद उसका प्रसव कराया गया। कमजोर होने के कारण जच्चा और बच्चा दोनों को जयपुर के जे.के.लोन अस्पताल रैफ र किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें