रेलवे अस्पताल का फार्मासिस्ट रिश्वत लेते गिरफ्तार
जयपुर, 27 अगस्त । भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वारा मंगलवार को रेलवे अस्पताल, भीलवाड़ा के फार्मासिस्ट, श्री राज प्रकाश कुमावत को पन्द्रह सौ रूपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथो गिरफ्तार कर लिया गया।
श्रीमती सिमता श्रीवास्तव, महानिरीक्षक, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने बताया कि परिवादी श्री वीरम सिंह रावत ने ब्यूरो में शिकायत दर्ज करार्इ कि उनका मेडिकल फिटनेस प्रमाण पत्र बनाने की एवज में फार्मासिस्ट, श्री राज प्रकाश कुमावत ने 5000 रू. रिश्वत की मांग की थी। परिवादी श्री वीरम सिंह रेलवे अस्पताल, भीलवाड़ा में गेंगमैन है तथा गत एक वर्ष से अस्वस्थ चल रहे थे। परिवादी ने स्वस्थ होने पर रेलवे अस्पताल, भीलवाड़ा में फिटनेस प्रमाण पत्र की मांग की, जिस पर फार्मासिस्ट ने रिश्वत की मांग की थी। परिवादी ने बाद मे ं फिटनेस प्रमाण पत्र रेलवे अस्पताल, अजमेर से लाकर दे दिया। इस प्रमाण पत्र को अग्रेषित करने की एवज में फार्मासिस्ट ने दो हजार रू. की पुन: मांग की। मामला पन्द्रह सौ रू. में तय हुआ। शिकायत के सत्यापन उपरांत भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, भीलवाड़ा द्वारा टे्रप का आयोजन कर फार्मासिस्ट, श्री राज प्रकाश कुमावत पंद्रह सौ रुपये लेते गिरफ्तार किया
श्रीमती सिमता श्रीवास्तव, महानिरीक्षक, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने बताया कि परिवादी श्री वीरम सिंह रावत ने ब्यूरो में शिकायत दर्ज करार्इ कि उनका मेडिकल फिटनेस प्रमाण पत्र बनाने की एवज में फार्मासिस्ट, श्री राज प्रकाश कुमावत ने 5000 रू. रिश्वत की मांग की थी। परिवादी श्री वीरम सिंह रेलवे अस्पताल, भीलवाड़ा में गेंगमैन है तथा गत एक वर्ष से अस्वस्थ चल रहे थे। परिवादी ने स्वस्थ होने पर रेलवे अस्पताल, भीलवाड़ा में फिटनेस प्रमाण पत्र की मांग की, जिस पर फार्मासिस्ट ने रिश्वत की मांग की थी। परिवादी ने बाद मे ं फिटनेस प्रमाण पत्र रेलवे अस्पताल, अजमेर से लाकर दे दिया। इस प्रमाण पत्र को अग्रेषित करने की एवज में फार्मासिस्ट ने दो हजार रू. की पुन: मांग की। मामला पन्द्रह सौ रू. में तय हुआ। शिकायत के सत्यापन उपरांत भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, भीलवाड़ा द्वारा टे्रप का आयोजन कर फार्मासिस्ट, श्री राज प्रकाश कुमावत पंद्रह सौ रुपये लेते गिरफ्तार किया
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें