मंगलवार, 27 अगस्त 2013

हैड कांस्टेबल बनने आए कांस्टेबल की मौत

नागौर। पुलिस लाइन में हैड कांस्टेबल की शारीरिक दक्षता परीक्षा देने आए कांस्टेबल शैतानराम डिडेल की मंगलवार को मौत हो गई। मौत का कारण पुलिस प्रथम दृष्टया हार्टअटैक मान रही है, लेकिन वास्तविक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल पाएगा।
नागौर पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि रोल निवासी शैतानराम डिडेल वर्तमान में डीडवाना थाने में कार्यरत था। मंगलवार को वह पुलिस लाइन में आयोजित की जा रही हैड कांस्टेबल की शारीरिक दक्षता परीक्षा में भाग लेने नागौर आया था।

कांस्टेबल ने दौड़ पूरी कर ली थी तथा वर्दी पहनकर परेड के लिए जा रहा था।अचानक रास्ते में नीचे बैठ गया, साथी कांस्टेबलों ने उसे संभालना चाहा, लेकिन तब तक वह बेहोश हो चुका था।भर्तीप्रक्रिया को लेकर मौके पर एम्बुलेंस मौजूद थी, जिससे कांस्टेबल को राजकीय अस्पताल लाया गया। अस्पताल के डॉक्टरों ने कांस्टेबल शैतानराम को मृत घोषित कर दिया।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
कांस्टेबल की मौत के बाद पुलिस ने उसके परिजनों को सूचित कर नागौर बुलाया। परिजनों के पहुंचने के बाद नागौर के राजकीय अस्पताल स्थित मोर्चरी कांस्टेबल के शव का पोस्टमार्टम करवाया।इस दौरान कांस्टेबल के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।परिवार के कुछ लोग तो कांस्टेबल की मौत के सदमे से बेहोश भी हो गए। इस दौरान एसपी शर्मा, एएसपी रतनलाल भार्गव, डिप्टी रामप्रताप मेहरड़ा सहित अन्य अधिकारियों ने उन्हें सांत्वना दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें