मंगलवार, 27 अगस्त 2013

नगरपालिका का लिपिक,करोड़ों की सम्पत्ति

सूरतगढ़(श्रीगंगानगर)। नगरपालिकाएं आर्थिक संसाधनों का टोटा झेलती रहती हैं, लेकिन सूरतगढ़ नगरपालिका का एक लिपिक करोड़ों का मालिक निकला। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने सोमवार दोपहर कनिष्ठ लिपिक लालचंद सांखला के घर एवं कार्यालय तथा उसके प्रोपर्टी कारोबार में सहयोगी पार्षद राजाराम गोदारा के घर छापा मारा। नगरपालिका का लिपिक,करोड़ों की सम्पत्ति
तीनों स्थानों पर लगभग पांच घंटे चली कार्रवाई के बाद सांखला के पास करोड़ों रूपए की सम्पत्ति का खुलासा हुआ। लिपिक के घर बिस्तरों-कपड़ों में छुपाकर रखे करीब साढ़े आठ लाख रूपए बरामद हुए। सोने-चांदी के जेवरात, लॉकर व बैंक खातों की पासबुकें भी बरामद हुई हैं।

एसीबी की श्रीगंगानगर चौकी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भवानी शंकर मीणा के नेतृत्व में उप अधीक्षक लक्ष्मण सांखला, आनन्द स्वामी एवं निरीक्षक महेन्द्र सिंह सोमवार दोपहर यहां पहुंचे और अलग-अलग टीम गठित कर कार्रवाई शुरू की। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मीणा के नेतृत्व में एक टीम लिपिक लालचंद सांखला के आनन्द विहार कॉलोनी स्थित निवास पर गई। दूसरी टीम उप अधीक्षक सांखला के नेतृत्व में पार्षद राजाराम गोदारा के निवास एवं उप अधीक्षक आनन्द स्वामी के नेतृत्व में तीसरी टीम नगरपालिका कार्यालय पहुंची।


नगरपालिका कार्यालय से लिपिक से सम्बद्ध दस्तावेज एवं पार्षद राजाराम गोदारा के निवास से दोनोें के साझे खाते में विकसित की जा रही शिवविहार कॉलोनी के दस्तावेज जब्त किए। मीणा के नेतृत्व में गठित टीम ने लिपिक केघर पर गहनता से तलाशी ली। इस दौरान कपड़ों, बिस्तरों व आलमारियों में रखी नकदी बरामद हुई। बड़ी संख्या में भूखण्डों, कृषि भूमि के कागजात और वाहनों आदि के दस्तावेज बरामद हुए।


आय से अधिक सम्पत्ति की शिकायत

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मीणा ने बताया कि लिपिक लालचंद सांखला के पास आय से अधिक सम्पत्ति की शिकायत मिली थी।गुप्त जांच में शिकायत सही पाई गई।

ऎसे में उसके खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद भ्रष्टाचार निरोधक न्यायालय से सर्च वारंट लेकर सांखला के घर एवं संबंधित संस्थाओं की तलाशी ली। सांखला के घर से तलाशी के दौरान आठ लाख 35 हजार 560 रूपए नकद, 110 ग्राम सोने के जेवरात, 320 ग्राम चांदी के आभूषण व 96 चांदी के सिक्के बरामद हुए। इसके अलावा स्टेट बैंक ऑफ पटियाला में एक लॉकर, तीन बैंक खाते, एक कार, दो मोटर साइकिल एवं एक मोपेड़ का भी पता चला है।

करोड़ों की सम्पत्ति

लिपिक के पास करोड़ों के भूखंड व कृषि भूमि होने का भी खुलासा हुआ है। सूरतगढ़ के सांसी मोहल्ले में 25 गुणा 40 फीट का भूखण्ड, आनन्द विहार कॉलोनी में 30 गुणा 65 फीट का भूखण्ड, पंचायत समिति के पास दो दुकानें, चक दो पीपीएन में 4.174 हैक्टेयर भूमि, चक एक पीपीएन में 0.569 हैक्टेयर भूमि, गांव ललेरा में 25 बीघा कृçष्ा भूमि, सूरतगढ़ शहर में पांच बीघा भूमि, जयपुर के महला क्षेत्र में 20 गुणा 40 के चार भूखण्ड, बीकानेर की समीक्षा विहार कॉलोनी में 40 गुणा 70 का भूखण्ड होने की प्रारंभिक जानकारी मिली है। इसके अलावा लॉकर व पासबुकों से सम्पत्ति व राशि का विवरण हासिल होना बाकी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें