मंगलवार, 13 अगस्त 2013

बाड़मेर कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने किया विभिन्न क्षेत्रों का दौरा


बाड़मेर कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने किया विभिन्न क्षेत्रों का दौरा

बाड़मेर, 13 अगस्त।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष फतेह खां ने मंगलवार को बालोतरा एवं सिवाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा करके आमजन की समस्याओं को सुना और उनके यथायोग्य समाधान का आश्वासन दिया। जिलाध्यक्ष ने आमजन को कांग्रेस सरकार की उपलब्धियों एवं योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि सरकार ने अपने पांच साल के स्वर्णिम कार्यकाल के दौरान अंतिम पंक्ति में बैठी अवाम के कल्याण के लिए निरंतर प्रयास किये हैं, सरकार शीघ्र ही खाद्य सुरक्षा अधिनियम जैसे महत्वपूर्ण कानून लागू कर रही है जिससे आम गरीब को बेहतर फायदा मिलेगा। कांग्रेस सरकार सभी वर्गों, धर्मों एवं क्षेत्रों के विकास के लिए कटिबद्ध है। सरकार ने पांच साल में बहुत सी महत्ती योजनाऐं क्रियान्वित करके सर्वांगीण विकास का प्रयास किया है।जिलाध्यक्ष फतेह खां ने आगामी विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को विजयी बनाकर पुनः सत्ता में लाने का आह्वान किया।


कांग्रेस कार्यालय पर झण्डारोहण प्रातः 8.30 बजे
जिला कांग्रेस कमेटी बाड़मेर के कार्यालय में स्वतंत्रता दिवस समरोह पूर्वक मनाया जायेगा।जिला प्रवक्ता मुकेश जैन ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कांग्रेस कार्यालय पर प्रातः 8.30 बजे जिलाध्यक्ष फतेह खां द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा।जैन ने बताया कि इस कार्यक्रम में सांसद हरीश चैधरी, राजस्व मंत्री हेमाराम चैधरी, अल्प संख्यक मामलात राज्य मंत्री अमीन खां, जिला प्रमुख मदनकौर, बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, नगर परिषद् सभापति उषा जैन, जिला कांग्रेस पदाधिकारी, सदस्य, अग्रिम संगठनों के पदाधिकारी, ब्लाॅक अध्यक्षों सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें