जैसलमेर में स्वाधीनता दिवस पर 31 लोगो का होगा सम्मान
जैसलमेर, 13 अगस्त/ स्वाधीनता दिवस पर जैसलमेर जिला मुख्यालय स्थित शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में आयोजित परम्परागत जिलास्तरीय मुख्य समारोह में उल्लेखनीय एवं उत्कृष्ट सेवाओं के लिए 31 लोगों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।जिला कलक्टर एन.एल मीना एवं पुलिस अधीक्षक हेमन्त शर्मा द्वारा प्रषंसा पत्र के लिए प्राप्त आवेदन पत्रों पर समीक्षा की जाकर अन्तिम रूप से 31 व्यक्तियों का चयन पुरूस्कार के लिए किया गया।
अतिरिक्त जिला कलक्टर मानाराम पटेल ने बताया कि 15 अगस्त को मुख्य अतिथि द्वारा जिला स्तरीय समारोह में इन लोगो का प्रषंसा पत्र प्रदान किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि सन्तोष कुमार कक्षा दसम आदर्ष विधा मन्दिर उच्च माध्यमिक विधालय, पोकरण को वर्ष 2012-13 में कक्षा 10वीं में प्रथम स्थान अर्जित करने, लीलाधर पालीवाल कक्षा 12वीं ए.के. पब्लिक उच्च माध्यमिक विधालय पोकरण को कक्षा 12वीं विज्ञान वर्ग में प्रथम स्थान वितरित करने, रजत कुमार कक्षा 12वीं मान्टेषरी बाल निकेतन उच्च माध्यमिक विधालय जैसलमेर को कक्षा 12वीं वाणिज्य वर्ग में प्रथम स्थाना अर्जित करने, कुमारी मनीषा कक्षा 12वीं राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय चाॅंदन को कक्षा 12वीं की कला वर्ग में प्रथम स्थान अर्जित करने, दामिनी जंगा कक्षा 12वीं को विज्ञान वर्ग में जिले स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त करनेे के लिए पुरूस्कृत किया जायेगा।
इसीप्रकार कुमारी स्नेहा भाटी केन्द्रीय विधालय वायु सेना को हैण्डबाॅल प्रतियोगिताओं में सम्भागीय स्तर पर सिल्वर मेडल प्राप्त करने, सुषील कुमार जुनवाल कनिष्ठ लेखाकार कोष कार्यालय को पेंषन महाभियान में उत्कृष्ट कार्य करने, विक्रम सिंह यादव मेल नर्स झिनझिनयाली को शत् प्रतिषत विभागीय लक्ष्य अर्जित करने, अमर सिंह सहायक कर्मचारी पीडब्ल्यूडी को लगन एवं निष्ठा से कार्य सम्पादित करने, जयदेव सिंह चैहान तकनीकी सहायक विधुत वितरण निगम को बिजली बचत योजना में सराहनीय कार्य करने, भंवर लाल सुथार अध्यापक राउप्रावि मोढा गणेषपुरा को राष्ट्रीय कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी निभाने, अमृत लाल सोनी अध्यापक राउप्रावि चैनपुरा को शत् प्रतिषत परीक्षा परिणाम देने, वीरेन्द्र सिंह राठौड बाल कलाकार को दिल्ली में आयोजित 60वें राष्ट्रीय फिल्म पुरूस्कार से सम्मानित होने, सुमेर सिंह चारण कार्यवाहक छात्रावास पोकरण को सराहनीय सेवाएं देने, प्रहलाद सिंह राजपुरोहित कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास को राज्य महिला आयेाग की सफल जनसुनवाई करवाने के लिए सम्मानित किया जायेगा।
इसीप्रकार महेन्द्र कुमार चावरिया व भगवानदास सफाई कर्मचारी नगर परिषद् को राष्ट्रीय त्यौहारों में सफाई के उत्कृष्ट कार्य करने, देवीलाल टेलर वरिष्ठ अध्यापक को खेलकूद गतिविधियों में उत्कृष्ट कार्य करने, मुकेष हर्ष सहायक रोवर लीडर को रोवर गतिविधियों के सफल संचालन के लिए, प्रदीप शर्मा को वृक्ष वृधक अवाॅर्ड प्राप्त करने, सुमेल सिंह समाज सेवी को पेंषन महाभियान में सक्रिय सहयोग देने, स्वास्तिक वासु केन्द्रीय विधालय को कक्षा 10वीं में प्रथम स्थान प्राप्त करने, पुखराज माली अध्यापक पोकरण को चुनाव संबंधी कार्य में उत्कृष्ट कार्य करने, मुकेष कुमार पुलिस कांसटेबल को गोडावन षिकारियों को पकडवाने में सक्रिय भूमिका निभाने, तगाराम भील लोक कलाकार को अलगुंजा वादन में अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त करने, भगवान दास सोनी को जैसलमेर फोर्ट पैलेस म्युजियम में चोरी हुई बहुमूल्य तलवार की बरामदगी में पुलिस को सहयोग देने, राजेन्द्र शर्मा वरिष्ठ लिपिक जिला कलक्टर कार्यालय को लोक सेवा गारण्टी प्रदान अधिनियम में उल्लेखनीय कार्य करने, फतेहसिंह वाहन चालक जिला कलक्टर कार्यालय को निष्ठा पूर्ण सेवाएं देने, नखत सिंह सहायक कर्मचारी जिला कलक्टर कार्यालय को निष्ठा से कार्य करने, तुलसीदास भार्गव सहायक कर्मचारी तहसील कार्यालय को निष्ठा से कार्य करने व श्याम सिंह जंगा अधिषाषी अभियन्ता मुख्यमंत्री बजट घोषणाओं की सफल माॅनिटरिंग करने के लिए पुरूस्कृत किया जायेगा।
स्वाधीनता दिवस समारोह परेड का अंतिम पूर्वाभ्यास संपन्न
जैसलमेर,
राष्ट्रीय पर्व स्वाधीनता दिवस समारोह के उपलक्ष में 15 अगस्त, गुरूवार को मुख्य समारोह के अवसर पर सर्किल इंस्पेक्टर मोहनसिंह राठौड़ के नेतृत्व में प्रस्तुत की जाने वाली परेड एवं मार्चपास्ट का मंगलवार को प्रातःकाल स्थानीय शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में अतिरिक्त जिला कलक्टर मानाराम पटेल देखरेख में अन्तिम पूर्वाभ्यास सम्पन्न हुआ।
सर्किल इंस्पेक्टर राठौड़ ने नेतृत्व में पुलिस विभाग की टूकड़ी, अरबन, होमगार्ड्स, एन.सी.सी.जूनियर, स्काउट एवं गल्र्स गाईड, एसपीसी प्लाटून की टुकड़ियों ने अन्तिम पूर्वाभ्यास के दौरान मार्चपास्ट प्रस्तुत की। कार्यक्रम का संचालन उद्घोषक मनोहर महेचा ने किया। इस अवसर पर सांस्कृतिक समूह नृत्य घूमर का अन्तिम पूर्वाभ्यास माया व्यास ,कृष्णा खत्री तथा अरुणा व्यास के निर्देशन में किया गया एवं किषनीदेवी मंगनीराम राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विधालय की बालिकाओं ने सांस्कृतिक समूह नृत्य प्रस्तुत किया। अन्तिम पूर्वाभ्यास के अवसर पर वरिष्ठ शारीरिक षिक्षक भीख सिंह भाटी, मदनलाल गज्जा, गुमान सिंह गौड, रतन ंिसह भाटी, भंवर सिंह सोलंकी, लीलाधर पुरोहित, श्रीमती चंचल पुरोहित, श्रीमती संगीता आचार्य, श्रीमती विधा भाटी, श्रीमती अलका व्यास एवं दरिया शर्मा के निर्देषन में जैसलमेर नगर की 30 विद्यालयो के 1 हजार छात्र-छात्राओं द्वारा सामूहिक व्यायाम प्रदर्षन किया गया।
अन्तिम पूर्वाभ्यास के अवसर पर पुलिस टुकडी का नेतृत्व रिजर्व सब स्पेक्टर जीवणाराम, बार्डर हाॅम गार्ड का नेतृत्व प्लाटून कमाण्डर किषनाराम, अरबन होमगार्ड का नेतृत्व आॅनरेरी प्लाटून कमाण्डर मानसिंह राठौड, एनसीसी जूनियर का नेतृत्व रामसिंह भाटी, स्काउट का नेतृत्व सिदेस प्रजापत, गल्र्स गाइड का नेतृत्व रोहिता कुमावत एवं एसपीसी प्लाटून का नेतृत्व सायना द्वारा किया गया। इसीप्रकार व्यायाम नेतृत्व उपेन्द्र राठी, योगेष कुमार, शैतानसिंह भाटी, कुमारी कविता, कुमारी विष्णु कंवर, ममता देवपाल, महेष कुमार सेन, सुषील कुमार खत्री, रोहित ंिसंह व यषराज द्वारा किया गया। इस अवसर पर करणी बाल मन्दिर विद्यालय की बालिकाओं द्वारा कमल पुष्प चक्र प्रस्तुत किया गया। बैण्ड मास्टर केसराराम के निर्देषन में पुलिस बैण्ड द्वारा राष्ट्रीय धुनें प्रस्तुत की गई। सांस्कृतिक समूह का कुषल पूर्वाभ्यास लोक कलाकार कमरूदीन द्वारा करवाया गया।
अन्तिम पूर्वाभ्यास के अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामसिंह, जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक प्रभुलाल पंवार, प्रधानाचार्य बंषीलाल सोनी, षिक्षा प्रकोष्ठ प्रभारी श्रीवल्लभ पुरोहित, आयुक्त जयसिंह परिहार उपस्थित थे।
स्वतंत्रता दिवस पर शुष्क दिवस घोषित
जैसलमेर, 13 अगस्त/ राज्य सरकार द्वारा स्वाधीनता दिवस के उपलक्ष्य में शुष्क दिवस घोषित किया है। इस दिवस को जिले में स्थित मदिरा/डोडा पोस्त एवं भांग की समस्त दुकाने बन्द रहेंगी तथा इनका क्रय विक्रय नहीं होगा। अतिरिक्त आबकारी आयुक्त जाॅन जोधपुर ने शुष्क दिवस की पालना के लिए जिला आबकारी अधिकारी, सहायक आबकारी अधिकारी एवं आबकारी निरोधक दल को निर्देष दिए है कि शुष्क दिवस की पालना सुनिष्चित करावे।
अतिरिक्त आबकारी आयुक्त ने जिला पुलिस अधीक्षक को यह आग्रह किया है कि वे स्वाधीनता दिवस के शुष्क दिवस की पालना में आबकारी विभाग को आपेक्षित सहयोग प्रदान करावे। उन्होंने आबकारी विभाग के अनुज्ञाधारियों को निर्देष दिए कि वे शुष्क दिवस पर अपनी समस्त दुकाने/गोदाम आदि बन्द रखेंगे। कही पर भी दुकान खुली पाई जाने पर अनुज्ञा पत्र की शर्तो की अवेहलना मानते हुए उनके विरूद्ध आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत नियमानुसार कार्यवाही की जायेंगी।
जैसलमेर, 13 अगस्त/ स्वाधीनता दिवस पर जैसलमेर जिला मुख्यालय स्थित शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में आयोजित परम्परागत जिलास्तरीय मुख्य समारोह में उल्लेखनीय एवं उत्कृष्ट सेवाओं के लिए 31 लोगों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।जिला कलक्टर एन.एल मीना एवं पुलिस अधीक्षक हेमन्त शर्मा द्वारा प्रषंसा पत्र के लिए प्राप्त आवेदन पत्रों पर समीक्षा की जाकर अन्तिम रूप से 31 व्यक्तियों का चयन पुरूस्कार के लिए किया गया।
अतिरिक्त जिला कलक्टर मानाराम पटेल ने बताया कि 15 अगस्त को मुख्य अतिथि द्वारा जिला स्तरीय समारोह में इन लोगो का प्रषंसा पत्र प्रदान किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि सन्तोष कुमार कक्षा दसम आदर्ष विधा मन्दिर उच्च माध्यमिक विधालय, पोकरण को वर्ष 2012-13 में कक्षा 10वीं में प्रथम स्थान अर्जित करने, लीलाधर पालीवाल कक्षा 12वीं ए.के. पब्लिक उच्च माध्यमिक विधालय पोकरण को कक्षा 12वीं विज्ञान वर्ग में प्रथम स्थान वितरित करने, रजत कुमार कक्षा 12वीं मान्टेषरी बाल निकेतन उच्च माध्यमिक विधालय जैसलमेर को कक्षा 12वीं वाणिज्य वर्ग में प्रथम स्थाना अर्जित करने, कुमारी मनीषा कक्षा 12वीं राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय चाॅंदन को कक्षा 12वीं की कला वर्ग में प्रथम स्थान अर्जित करने, दामिनी जंगा कक्षा 12वीं को विज्ञान वर्ग में जिले स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त करनेे के लिए पुरूस्कृत किया जायेगा।
इसीप्रकार कुमारी स्नेहा भाटी केन्द्रीय विधालय वायु सेना को हैण्डबाॅल प्रतियोगिताओं में सम्भागीय स्तर पर सिल्वर मेडल प्राप्त करने, सुषील कुमार जुनवाल कनिष्ठ लेखाकार कोष कार्यालय को पेंषन महाभियान में उत्कृष्ट कार्य करने, विक्रम सिंह यादव मेल नर्स झिनझिनयाली को शत् प्रतिषत विभागीय लक्ष्य अर्जित करने, अमर सिंह सहायक कर्मचारी पीडब्ल्यूडी को लगन एवं निष्ठा से कार्य सम्पादित करने, जयदेव सिंह चैहान तकनीकी सहायक विधुत वितरण निगम को बिजली बचत योजना में सराहनीय कार्य करने, भंवर लाल सुथार अध्यापक राउप्रावि मोढा गणेषपुरा को राष्ट्रीय कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी निभाने, अमृत लाल सोनी अध्यापक राउप्रावि चैनपुरा को शत् प्रतिषत परीक्षा परिणाम देने, वीरेन्द्र सिंह राठौड बाल कलाकार को दिल्ली में आयोजित 60वें राष्ट्रीय फिल्म पुरूस्कार से सम्मानित होने, सुमेर सिंह चारण कार्यवाहक छात्रावास पोकरण को सराहनीय सेवाएं देने, प्रहलाद सिंह राजपुरोहित कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास को राज्य महिला आयेाग की सफल जनसुनवाई करवाने के लिए सम्मानित किया जायेगा।
इसीप्रकार महेन्द्र कुमार चावरिया व भगवानदास सफाई कर्मचारी नगर परिषद् को राष्ट्रीय त्यौहारों में सफाई के उत्कृष्ट कार्य करने, देवीलाल टेलर वरिष्ठ अध्यापक को खेलकूद गतिविधियों में उत्कृष्ट कार्य करने, मुकेष हर्ष सहायक रोवर लीडर को रोवर गतिविधियों के सफल संचालन के लिए, प्रदीप शर्मा को वृक्ष वृधक अवाॅर्ड प्राप्त करने, सुमेल सिंह समाज सेवी को पेंषन महाभियान में सक्रिय सहयोग देने, स्वास्तिक वासु केन्द्रीय विधालय को कक्षा 10वीं में प्रथम स्थान प्राप्त करने, पुखराज माली अध्यापक पोकरण को चुनाव संबंधी कार्य में उत्कृष्ट कार्य करने, मुकेष कुमार पुलिस कांसटेबल को गोडावन षिकारियों को पकडवाने में सक्रिय भूमिका निभाने, तगाराम भील लोक कलाकार को अलगुंजा वादन में अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त करने, भगवान दास सोनी को जैसलमेर फोर्ट पैलेस म्युजियम में चोरी हुई बहुमूल्य तलवार की बरामदगी में पुलिस को सहयोग देने, राजेन्द्र शर्मा वरिष्ठ लिपिक जिला कलक्टर कार्यालय को लोक सेवा गारण्टी प्रदान अधिनियम में उल्लेखनीय कार्य करने, फतेहसिंह वाहन चालक जिला कलक्टर कार्यालय को निष्ठा पूर्ण सेवाएं देने, नखत सिंह सहायक कर्मचारी जिला कलक्टर कार्यालय को निष्ठा से कार्य करने, तुलसीदास भार्गव सहायक कर्मचारी तहसील कार्यालय को निष्ठा से कार्य करने व श्याम सिंह जंगा अधिषाषी अभियन्ता मुख्यमंत्री बजट घोषणाओं की सफल माॅनिटरिंग करने के लिए पुरूस्कृत किया जायेगा।
स्वाधीनता दिवस समारोह परेड का अंतिम पूर्वाभ्यास संपन्न
जैसलमेर,
राष्ट्रीय पर्व स्वाधीनता दिवस समारोह के उपलक्ष में 15 अगस्त, गुरूवार को मुख्य समारोह के अवसर पर सर्किल इंस्पेक्टर मोहनसिंह राठौड़ के नेतृत्व में प्रस्तुत की जाने वाली परेड एवं मार्चपास्ट का मंगलवार को प्रातःकाल स्थानीय शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में अतिरिक्त जिला कलक्टर मानाराम पटेल देखरेख में अन्तिम पूर्वाभ्यास सम्पन्न हुआ।
सर्किल इंस्पेक्टर राठौड़ ने नेतृत्व में पुलिस विभाग की टूकड़ी, अरबन, होमगार्ड्स, एन.सी.सी.जूनियर, स्काउट एवं गल्र्स गाईड, एसपीसी प्लाटून की टुकड़ियों ने अन्तिम पूर्वाभ्यास के दौरान मार्चपास्ट प्रस्तुत की। कार्यक्रम का संचालन उद्घोषक मनोहर महेचा ने किया। इस अवसर पर सांस्कृतिक समूह नृत्य घूमर का अन्तिम पूर्वाभ्यास माया व्यास ,कृष्णा खत्री तथा अरुणा व्यास के निर्देशन में किया गया एवं किषनीदेवी मंगनीराम राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विधालय की बालिकाओं ने सांस्कृतिक समूह नृत्य प्रस्तुत किया। अन्तिम पूर्वाभ्यास के अवसर पर वरिष्ठ शारीरिक षिक्षक भीख सिंह भाटी, मदनलाल गज्जा, गुमान सिंह गौड, रतन ंिसह भाटी, भंवर सिंह सोलंकी, लीलाधर पुरोहित, श्रीमती चंचल पुरोहित, श्रीमती संगीता आचार्य, श्रीमती विधा भाटी, श्रीमती अलका व्यास एवं दरिया शर्मा के निर्देषन में जैसलमेर नगर की 30 विद्यालयो के 1 हजार छात्र-छात्राओं द्वारा सामूहिक व्यायाम प्रदर्षन किया गया।
अन्तिम पूर्वाभ्यास के अवसर पर पुलिस टुकडी का नेतृत्व रिजर्व सब स्पेक्टर जीवणाराम, बार्डर हाॅम गार्ड का नेतृत्व प्लाटून कमाण्डर किषनाराम, अरबन होमगार्ड का नेतृत्व आॅनरेरी प्लाटून कमाण्डर मानसिंह राठौड, एनसीसी जूनियर का नेतृत्व रामसिंह भाटी, स्काउट का नेतृत्व सिदेस प्रजापत, गल्र्स गाइड का नेतृत्व रोहिता कुमावत एवं एसपीसी प्लाटून का नेतृत्व सायना द्वारा किया गया। इसीप्रकार व्यायाम नेतृत्व उपेन्द्र राठी, योगेष कुमार, शैतानसिंह भाटी, कुमारी कविता, कुमारी विष्णु कंवर, ममता देवपाल, महेष कुमार सेन, सुषील कुमार खत्री, रोहित ंिसंह व यषराज द्वारा किया गया। इस अवसर पर करणी बाल मन्दिर विद्यालय की बालिकाओं द्वारा कमल पुष्प चक्र प्रस्तुत किया गया। बैण्ड मास्टर केसराराम के निर्देषन में पुलिस बैण्ड द्वारा राष्ट्रीय धुनें प्रस्तुत की गई। सांस्कृतिक समूह का कुषल पूर्वाभ्यास लोक कलाकार कमरूदीन द्वारा करवाया गया।
अन्तिम पूर्वाभ्यास के अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामसिंह, जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक प्रभुलाल पंवार, प्रधानाचार्य बंषीलाल सोनी, षिक्षा प्रकोष्ठ प्रभारी श्रीवल्लभ पुरोहित, आयुक्त जयसिंह परिहार उपस्थित थे।
स्वतंत्रता दिवस पर शुष्क दिवस घोषित
जैसलमेर, 13 अगस्त/ राज्य सरकार द्वारा स्वाधीनता दिवस के उपलक्ष्य में शुष्क दिवस घोषित किया है। इस दिवस को जिले में स्थित मदिरा/डोडा पोस्त एवं भांग की समस्त दुकाने बन्द रहेंगी तथा इनका क्रय विक्रय नहीं होगा। अतिरिक्त आबकारी आयुक्त जाॅन जोधपुर ने शुष्क दिवस की पालना के लिए जिला आबकारी अधिकारी, सहायक आबकारी अधिकारी एवं आबकारी निरोधक दल को निर्देष दिए है कि शुष्क दिवस की पालना सुनिष्चित करावे।
अतिरिक्त आबकारी आयुक्त ने जिला पुलिस अधीक्षक को यह आग्रह किया है कि वे स्वाधीनता दिवस के शुष्क दिवस की पालना में आबकारी विभाग को आपेक्षित सहयोग प्रदान करावे। उन्होंने आबकारी विभाग के अनुज्ञाधारियों को निर्देष दिए कि वे शुष्क दिवस पर अपनी समस्त दुकाने/गोदाम आदि बन्द रखेंगे। कही पर भी दुकान खुली पाई जाने पर अनुज्ञा पत्र की शर्तो की अवेहलना मानते हुए उनके विरूद्ध आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत नियमानुसार कार्यवाही की जायेंगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें