मंगलवार, 13 अगस्त 2013

बाडमेर में सेना भर्ती रैली 17 से 25 अगस्त तक


बाडमेर में सेना भर्ती रैली 17 से 25 अगस्त तक
बाडमेर, 13 अगस्त।

बाडमेर में 17 से 25 अगस्त तक तीन जिलों के अभ्यर्थियों की सेना भर्ती रैली आयोजित की जाएगी। भर्ती में बडी संख्या में युवाओं के आगमन के मद्दे नजर तैयारियों को लेकर जिला कलेक्टर भानु प्रकाष एटूरू की अध्यक्षता में मंगलवार को बैठक आयोजित की गई।
जिला कलेक्टर ने भर्ती के दौरान कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था के लिए भर्ती स्थल पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात करने तथा भर्ती रैली में आने वाले युवकों के आते समय व वापस जाते समय रेल्वे प्लेटफार्म, रोडवेज, बस स्टेण्ड, टेम्पों स्टेण्ड, धर्मषाला स्थल आदि स्थानों पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात करने के निर्देष दिए। इसी प्रकार उन्होने ट्रेक निर्माण, बेरीकेटिंग, टेण्ट, फर्नीचर, ध्वनि विस्तारक यन्त्र, फायर ब्रिगेड एवं सफाई व्यवस्था हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देष दिए।
जिला कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को भर्ती प्रक्रिया के दौरान भर्ती स्थल पर दो मेडिकल टीमों का गठन कर एक एम्बुलेन्स मय स्टाफ एवं जीवन रक्षक दवाईयों के साथ उपलब्ध रखने के निर्देष दिए। उन्होंने अभ्यर्थियों के लिए उचित दरों पर खाना, चाय, नाष्ता के लिए अस्थाई स्टाॅल लगाने तथा पेयजल आदि की व्यवस्था सुनिष्चित करने को कहा।
बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक सवाईसिंह गोदारा, अतिरिक्त जिला कलक्टर अरूण पुरोहित, भूमि अवाप्ति अधिकारी नखतदान बारहठ सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
ये रहेगा कार्यक्रम
सेना भर्ती निदेषक कर्नल बी.एन. चेतन ने बताया कि 17 अगस्त को जैसलमेर जिले के युवाओं तथा मुख्यालय क्षेत्रीय भर्ती कार्यालय जयपुर द्वारा बाहरी/विषेष मंजूरी प्राप्त अभ्यार्थियों की भर्ती की जाएगी। इसी तरह 18 को बाडमेर जिला तथा फलोदी तहसील के अभ्यार्थी, 19 को जोधपुर जिले की ओसियां तथा षेरगढ तहसील, 20 को भोपालगढ, लूणी, पीपाड सिटी तहसील, 21 को बिलाडा और जोधपुर तहसील के युवाओं की भर्ती की जाएगी। 22 से 23 अगस्त तक उम्मीदवारों के दस्तावेजों की जांच तथा चिकित्सा परीक्षण, 24 को प्रवेष पत्र वितरण तथा 25 अगस्त को लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी।
मजिस्टेªट नियुक्त
जिला कलेक्टर ने आदर्ष स्टेडियम में 17 से 25 अगस्त तक आयोजित होने वाली आर्मी भर्ती रैली के दौरान कानून एवं षांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु कार्यपालक मजिस्टेªट नियुक्त किये है। उन्होने 17 तथा 18 अगस्त के लिए भूमि अवाप्ति अधिकारी सीईआईएल बाडमेर व तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्टेªट बाडमेर, 19 अगस्त के लिए उपखण्ड अधिकारी बाडमेर व नायब तहसीलदार बाडमेर, 20 अगस्त के लिए उपखण्ड मजिस्टेªट बायतु व तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्टेªट षिव, 21 अगस्त के लिए उपखण्ड मजिस्टेªट बाडमेर व तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्टेªट षिव तथा 22 से 25 अगस्त के लिए तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्टेªट बाडमेर को मजिस्टेªट नियुक्त किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें