सोमवार, 19 अगस्त 2013

जवानों को नशे से दूर रहने की हिदायते दी पुलिस अधीक्षक ने



पुलिस लाइन जैसलमेर में सम्पर्क सभा का आयोजन 

कम्प्यूटर शिक्षा पर अधिक जोर
जवानों को नशे से दूर रहने  की हिदायते दी पुलिस अधीक्षक ने 



जैसलमेर सोमवार को पुलिस लार्इन जैसलमेर में पुलिस अधीक्षक हेमंत शर्मा जिला जैसलमेर द्वारा सम्पर्क सभा का आयोजन किया गया । सम्पर्क सभा में पुलिस अधीक्षक के अलावा रामसिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, वेदप्रकाश शर्मा शहर कोतवाल, शिवलाल अपराध सहायक, मेहरानराम लेखाकार, शिवलाल गर्ग कार्यालय सहायक, जमनादास प्रभारी बल शाखा, चैनाराम चौधरी प्रभारी सामान्य शाखा, पुरूषोतम पुरोहित कैशियर, सवार्इसिंह प्रभारी गोपनीय शाखा, जीवणाराम एलओ पुलिस लार्इन जैसलमेर एवं मुख्यायल तथा पुलिस लार्इन पर पदस्थापित समस्त स्टाफ उपसिथत रहा। पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त पुलिस कर्मियों की समस्याए सुनी तथा उन पर गौर कर तुरंत समस्याओं निराकरण के निर्देश दिये गये। इसके साथ-साथ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस कर्मियों को समझाया की पुलिस एक अनुशासन फोर्स है तथा अनुशासन बनाकर रखना ही पुलिस का कार्य हैं। इसलिए अनुशासन को अपने जीवन में उतारते हुए उसे अपनी नौकरी एवं जनता के बीच बनाकर रखे। उक्त सम्पर्क सभा में समस्त उपसिथत पुलिस कर्मियों ने अपनी-अपनी बात को रखा तथा पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त पुलिस कर्मियों का सुना तथा उनके निराकरण हेतु संबंधी अधिकारी को निर्देश दिये। पुलिस अधीक्षक द्वारा रोजमर्रा की डयूटियों के अलावा प्रतिदिन व्यायाम देने पर भी जो दिया तथा अपने शरीर को स्वस्थ रखने की समझार्इश की। पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त अधिकारियोंकर्मचारियों को शराब एवं अन्य नशीले पदार्थो के शेवन से दूर रहने की हिदायते दी तथा धूम्रपान को अपने जीवन से दूर रखने की समझार्इश की तथा समस्त पुलिस कर्मियों को अपने-अपने बच्चों को उच्च शिक्षा देने पर जो दिया। पुलिस अध्ीाक्षक द्वारा आज के परिवेश में कम्प्यूटर की महत्ता को बताते हुए प्रत्येक पुलिस कर्मी को कम्प्यूटर सिखने की हिदायत दी गर्इ क्योंकि आज पुलिस के ज्यादातर कार्य कम्प्यूटर के द्वारा सम्पादित किये जाते है तथा पुलिस विभाग में कम्प्यूटर से संबधीत राष्ट्रीय स्तर पर संचालित पुलिस के सी.सी.टी.एन.एस. प्राजेक्ट के बारे में जानकारी देते हुए, बताया कि उक्त प्रोजेक्ट के तहत समस्त भारत में पुलिस थानों में जर्द कि जाने वाली एफ.आर्इ.आर. एवं थानेे के अन्य कार्य सम्पादित किये जाते है वह लगभग राजस्थान के आधे से ज्यादा जिलोे में लागू हो गया है ओर आगे जैसलमेर में भी लागू है। इसलिए उक्त प्रोजेक्ट पर कार्य करने के लिए पुलिस के प्रत्येक पुलिस कर्मी को कम्प्यूटर को ज्ञान होना अति आवश्यक है। इसके अलावा पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त पुलिस कर्मियों को पुलिस लार्इन को स्वस्थ रखने एवं आपासी मेलमिलाप से कार्य करने की समझार्इश की गर्इ। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें