सोमवार, 19 अगस्त 2013

बाड़मेर सरकारी खबरे कचहरी परिसर से



विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक 22 को

बाडमेर, 19 अगस्त। जिला परिषद द्वारा संचालित विभिन्न विकास योजनाओं की माह जुलार्इ, 13 तक की प्रगति के संबंध में समीक्षा बैठक जिला कलक्टर भानु प्रकाष एटूरू की अध्यक्षता में 22 अगस्त को दोपहर 12.00 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हाल में आयोजित की जाएगी।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर. गुगरवाल ने बताया कि उक्त बैठक में विभिन्न विकास योजनाओं की माह जुलार्इ, 13 तक की वितीय एवं भौतिक प्रगति, महात्मा गांधी नरेगा योजना की प्रगति, भारत निर्माण राजीव गांंधी सेवा केन्द्रों की भौतिक प्रगति एवं एमआर्इएस प्रगति, मुख्यमंत्री ग्रामीण बीपीएल आवास योजना, इनिदरा आवास योजना की प्रगति सहित विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की जाएगी।

-0-

दक्षता आधारित उधमिता विकास प्रशिक्षण सितम्बर माह में

बाडमेर, 19 अगस्त। शिक्षित बेरोजगारों को स्वरोजगार की ओर उन्मुख करने के लिए जिला उधोग केन्द्र द्वारा सितम्बर माह के प्रथम सप्ताह में दक्षता आधारित उधमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत मोबाइल रिपेयर्स सर्विस प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

जिला उधोग केन्द्र के महाप्रबन्धक रामरतन मरवण ने बताया कि योजनान्तर्गत 50 कार्य दिवस के इस प्रशिक्षण हेतु न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10 वीं उतीर्ण , आयु 1 अप्रेल, 13 को 18 वर्ष से 35 वर्ष तक तथा बाडमेर जिले का मूल निवासी हो वे मय शुल्क जो सामान्य वर्ग के आवेदक हेतु 200 रूपये, अनुसूचित जातिजन जातिपिछडा वर्ग एवं महिला आवेदकों हेतु 100 रूपये है, इच्छुक पात्र आवेदक जिला उधोग केन्द्र बाडमेर से नि:शुल्क आवेदन पत्र प्राप्त कर शैक्षणिक योग्यता, जन्मतिथि प्रमाण पत्र तथा मय शुल्क के 31 अगस्त, 2013 तक आवेदन कर सकते है।

उन्होने बताया कि मोबाइल रिपेयर्स सर्विस प्रशिक्षण आयोजित करवाने वाली पंजीकृत संस्थाएंमास्टर क्राफटमैन अपने गत तीन वर्ष के कार्य अनुभव एवं आडिट लेखों तथा आधारभूत सुविधओं की सम्पूर्ण जानकारी एवं संस्थान के पंजीयन प्रमाण पत्र सहित 31 अगस्त, 2013 तक अपने प्रस्ताव प्रस्तुत कर सकते है।

 बैठक कल

बाडमेर, 19 अगस्त। बाडमेर पंचायत समिति के कनिष्ट लिपिक, ग्राम रोजगार सहायक एवं कनिष्ट तकनीकी सहायकों की बैठक 21 अगस्त को प्रात: 11.00 बजे समिति के सभागार में आयोजित की जाएगी।

विकास अधिकारी आर्इदानसिंह सोलंकी ने उक्त कार्मिकों को बैठक में पांच सूत्रीय कार्यवाही प्रपत्र की सूचना, ग्राम पंचायत स्तरीय परिसम्पति रजिस्टर तथा मासिक बैठक से संबंधित सूचनाएं साथ लाने के निर्देश दिए है।

साम्प्रदायिक सौहार्द पखवाडा आज से

बाडमेर, 19 अगस्त। स्वर्गीय श्री राजीव गांधी के जन्म दिवस 20 अगस्त को सदभावना दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस मौके पर 20 अगस्त से 3 सितम्बर तक साम्प्रदायिक सौहार्द पखवाडा मनाया जाएगा। पखवाडे के दौरान सदभावना प्रतिज्ञा, चित्रकला, भाषण, निबन्ध प्रतियोगिता सहित कर्इ कार्यक्रम आयोजित किए जाएगें।

अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित ने संबंधित अधिकारियों को पखवाडे के दौरान राष्ट्रीय एकता और साम्प्रदायिक मैत्री को बढावा देने के संबंध में कार्यक्रमों का आयोजन करने के निर्देश दिए है।

-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें