स्कूल में छात्रों के पास मिले 40 मोबाइल, कुछ में अश्लील फोटो भी
शिवगंज के सरकारी स्कूल में छात्रों के बैग की तलाशी लेने पर मिले 40 मोबाइल, जांच करने पर दो तीन में मिली अश्लील फोटो भी, -पहले दिन दी गई थी मोबाइल ना लाने की हिदायत, इसके बावजूद छात्रों पर नहीं हुआ असर, स्कूल प्रशासन ने अभिभावकों को दी जानकारी, भविष्य में स्कूल में मोबाइल का प्रयोग ना करने के निर्देश।
शिवगंज
युवाओं के साथ ही अब स्कूली छात्रों में भी मोबाइल का क्रेज बढ़ रहा है। छात्र स्कूल के दौरान भी बेधड़क मोबाइल का उपयोग कर रहे हैं। शहर के राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में जब छात्रों के बैग की तलाशी ली गई तो एक -दो नहीं बल्कि पूरे 40 छात्रों के पास मोबाइल पाए गए। जिनमें दो तीन में तो अश्लील फोटोज तक थे। जबकि एक दिन पूर्व ही स्कूल प्रशासन ने छात्र-छात्राओं को मोबाइल नहीं लाने की हिदायत थी। जिसके बाद दूसरे दिन तलाशी लेने पर 40 छात्रों के पास मोबाइल पाए गए जबकि छात्राओं के पास कोई मोबाइल नहीं पाया गया।
प्रधानाचार्य ने बताया कि शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार स्कूल समय के दौरान छात्रों द्वारा मोबाइल के उपयोग की रोकथाम के लिए निरीक्षण अभियान चलाया गया। जिसके तहत पहले दिन प्रधानाचार्य मोहनलाल सोनी ने प्रार्थना सभा में सभी छात्र-छात्राओं को विद्यालय में मोबाइल नहीं लाने की हिदायत दी। साथ ही कहा कि यदि किसी छात्र-छात्रा के पास मोबाइल पाया गया तो उसे लेकर विद्यालय कार्यालय में रख लिया जाएगा और इसकी जानकारी छात्र-छात्रा के अभिभावक को दी जाएगी। इसके बाद दूसरे दिन जब छात्रों की तलाशी ली गई तो उनके पास करीब 40 मोबाइल मिले।
स्कूल में मोबाइल छात्र हित में नहीं
स्कूल के दौरान छात्र छात्राओं के पास मोबाइल होना उनके हित में नहीं है। विभाग के निर्देशानुसार यह तलाशी ली गई तो 40 मोबाइल बरामद हुए। हमने बच्चों के परिजनों को बुलाकर मोबाइल सौंप दिए। घर पर भी यदि बच्चों के पास मोबाइल हों तो उनकी अभिभावकों को जांच करते रहना चाहिए। - मोहनलाल सोनी, प्रधानाचार्य, शिवगंज
स्कूल में रोकथाम जरुरी
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में मोबाइलों की रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयास सराहनीय हैं। अध्ययन के समय छात्रों के पास मोबाइल नहीं होना चाहिए। अगर आवश्यक कार्य के लिए छात्र को अपने घर बात करनी भी होती है तो विद्यालय के फोन पर अपने परिजनों से संपर्क कर सकता है। - प्रेमाराम प्रजापत, सेवानिवृत शिक्षक, शिवगंज
छात्रों के अभिभावक भी ध्यान दें
मोबाइल अपने बच्चे के पास किस समय होना चाहिए, इसका निर्णय अभिभावक को भी करना चाहिए। स्कूल में इसके उपयोग से उनकी पढ़ाई पर असर पड़ता है। स्कूल समय में इसकी रोकथाम के लिए यह पहल अच्छी है। -मनसुखलाल मेघवाल, कंपाउडर शिवगंज
स्कूल बैगों की ऐसे हुई तलाशी
विद्यालय के शिक्षक सुरेश कुमार शर्मा ने बताया कि मोबाइलों के लिए जब पहली बार निरीक्षण किया गया,उस समय छात्रों को प्रार्थना सभा स्थल पर ही बिठा कर उनके कक्षाओं में छात्राओं को भेजकर उनके बैगों की तलाशी ली गई। इसके पश्चात इसी प्रकार से छात्राओं को प्रार्थना सभा स्थल पर बिठाकर उनके बैगों की तलाशी छात्रों से करवाई गई। इस तलाशी कार्रवाई में छात्रों के पास तो मोबाइल मिले,लेकिन छात्राओं के पास मोबाइल नहीं पाए गए।
शिवगंज. स्कूल में मोबाइलों की रोकथाम के लिए विद्यार्थियों की तलाशी लेते एवं बैगों की जांच करते शिक्षक।
अश्लील फोटो भी डाउनलोड
छात्रों के पास से मिले 40 मोबाइल्स में से दो तीन में तो अश्लील फोटोज भी डाउनलोड किए हुए थे। इसे विद्यालय प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुए विद्यार्थियों के अभिभावकों को इसकी जानकारी दी और विद्यालय में मोबाइल नहीं लाने के लिए पाबंद करते हुए छात्र-छात्राओं से सादे कागज पर शपथ पत्र भी लिखवा कर लिया। इसके बाद विद्यार्थियों के अभिभावकों को बरामद किए सभी मोबाइल सौंप दिए गए। प्रधानाचार्य ने अभिभावकों से भी अपील की हैं कि यदि वे बच्चों को मोबाइल दे तो समय-समय पर उसकी जंच करते रहे। उन्होंने बताया कि स्कूली समय के दौरान बच्चों को मुबाइल रखने से उनकी शिक्षा पर प्रभाव पड़ता है। स्कूल में इस कार्रवाई पर शहर के अनेक नागरिकों ने सराहना की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें