फायरिंग में युवक घायल, आरोपी फरार
जाखल गांव की घटना, घायल युवक का कहना फायरिंग की आवाज सुन बाहर आया तो एक छर्रा उसके पेट में लगा, घटना के बाद आरोपी फरार, घटना के बाद परस्पर मामले दर्ज।
सांचौर थाना क्षेत्र के जाखल गांव में फायरिंग के दौरान एक युवक के घायल होने का मामला सामने आया है। एसआई गंगाराम चौधरी ने बताया कि सोमवार दिन को क्षेत्र के जाखल गांव में मंगलाराम विश्नोई की ढाणी में हुई फायरिंग के दौरान मोहनलाल पुत्र मंगलाराम विश्नोई निवासी जाखल के पेट पर छर्रा लगा, जिसे नगर के अस्पताल में भर्ती करवाया गया। घायल युवक ने बताया कि सोमवार दिन को वह घर में सो रहा था।
इस दौरान फायर की आवाज को सुनकर बाहर आया तो गाडिय़ों में सवार कुछ युवकों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी, जिससे एक छर्रा उसके पेट पर लगा। इस दौरान आरोपी मौके से भाग गए।
परस्पर मामले दर्ज : घटना के बाद पुलिस थाने में परस्पर मामले दर्ज हुए है। पुलिस के अनुसार मोहनलाल पुत्र मंगलाराम विश्नोई जाखल ने रिपोर्ट ने पेश कर बताया कि बाबूलाल पुत्र भागचंदराम विश्नोई निवासी डावल, भजनलाल पुत्र केसाराम विश्नोई निवासी पुनासा ने उनके रहवासी घर में अनधिकृत प्रवेश कर अंधाधुंध फायरिंग हमला कर दिया, जिससे उसके पेट पर गोली लगी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। दूसरी ओर देवेन्द्र पुत्र भगवानाराम विश्नोई निवासी सेवड़ी ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि रविवार रात को वह सांचौर में एक होटल में खाना खा रहा था। इस दौरान राजूराम पुत्र बादराराम विश्नोई निवासी जोगाऊ, प्रकाश पुत्र ठाकराराम विश्नोई निवासी चितलवाना, सोहनलाल पुत्र मंगलाराम विश्नोई निवासी जाखल ने उस पर हमला कर मारपीट व उसकी गाड़ी को टक्कर मार कर क्षतिग्रस्त कर दी, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच आंरभ की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें