रैगर समाज के प्रतिभा सम्मान समारोह की तैयारियां जोरो पर
अलग-अलग कमेटियां बनाकर सौंपी जिम्मेदाररियां
बाड़मेर।राज्य भर के रैगर समाज की प्रतिभाओं का सम्मान समारोह जयपुर में आयोजित होगा। आयोजन में भाग लेने के लिए बाड़मेर से प्रतिभावान छात्र-छात्राऐं अधिक से अधिक जावे, इसलिए अलग-अलग कमेटियां बनाकर जिम्मेदारी सौंपी गर्इ हैं। अखिल भारतीय रैगर महासभा युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश जाटोल ने बताया कि अखिल भारतीय रैगर महासभा के राजस्थान प्रदेश युवा प्रकोष्ठ के तत्वावधान में चार अगस्त को रैगर छात्रावास जयपुर में रैगर समाज की प्रतिभाओं का सम्मान समारोह रखा गया हैं। इस समारोह को सफल बनाने के लिए बाड़मेर चंदन जाटोल, भंवरलाल खोरवाल चौहटन रतनलाल फुलवारिया, अनोपचंद फुलवारिया, धोरीमन्ना दिनेश कुलदीप, ओमप्रकाश गोसार्इ, सिणधरी प्रकाश खोरवाल, रामलाल सिंघाडि़या, लीलसर चुन्नीलाल सिंघाडि़या, नगर से बाबूलाल जाटोल को जिम्मेदारी सौंपी गर्इ हैं। सभी प्रतिभावन छात्र-छात्राऐं अपनी-अपनी अंकतालिकाऐं इनके पास 31 जुलार्इ तक जमा करवायेगें। इस दौरान रैगर महासभा युवा प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष शंकरलाल नारोलिया ने समाज के सभी लोगो से अपील करतें हुए कहा कि इस आयोजन में अधिक से अधिक पहुंचकर आयोजन को सफल बनायें। इस दौरान रैगर महासभा के राष्ट्रीय प्रचार मंत्री जगदीश सोनवाल ने कहा कि महासभा द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष टी आर वर्मा के नेतृत्व में समय-समय पर ऐसे आयोजन कर प्रतिभाओं का सम्मान कर उन्हें ओर आगे बढने का हौसला अवजाही करतें हैं। ऐसे आयोजन समय-समय पर आगे भी चलते रहेगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें