प्रभारी मंत्री दिलीप चौधरी बाड़मेर के दौरे पर 26 से
- प्रभारी मंत्री दिलीप चौधरी जिले भर में आयोजित होने वाले लैपटाप एवं सार्इकिल क्रय करने के लिए चैक वितरण समारोहाें में शामिल होंगे।
बाड़मेर, 23 जुलार्इ। बाड़मेर जिले के प्रभारी मंत्री एवं संसदीय सचिव दिलीप चौधरी 26 जुलार्इ से बाड़मेर के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान राजीव गांधी डिजिटल योजनान्तर्गत लैपटाप एवं सार्इकिल क्रय के लिए जिले भर में 27 से 30 जुलार्इ तक आयोजित होने वाले चैक वितरण समारोहाें में शामिल होंगे।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर.गुगरवाल ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रभारी मंत्री दिलीप चौधरी 26 जुलार्इ को सांय 6 बजे जैतारण से रवाना होकर रात्रि 10.30 बजे बाड़मेर सर्किट हाउस पहुंचेंगे। बाड़मेर में रात्रि विश्राम के बाद दूसरे दिन 27 जुलार्इ को सुबह 10 बजे भगवान महावीर टाउन हाल में लैपटाप, पीसी टेबलेट एवं साइकिल क्रय करने के लिए चैक वितरण समारोह में शिरकत करेंगे। इसके उपरांत दो बजे राउमावि शिव में आयोजित होने वाले चैक वितरण समारोह में शामिल होंगे। 27 जुलार्इ को रात्रि विश्राम बाड़मेर सर्किट हाउस में करने के बाद 28 जुलार्इ को सुबह दस बजे धोरीमन्ना पंचायत समिति एवं दोपहर दो बजे पंचायत समिति चौहटन में आयोजित होने वाले चैक वितरण समारोह में शामिल होंगे। रात्रि विश्राम बाड़मेर सर्किट हाउस में करने के उपरांत 29 जुलार्इ को बायतू पंचायत समिति में 10 बजे तथा दोपहर 2 बजे सिणधरी पंचायत समिति में चैक वितरण समारोह के दौरान चैक वितरण करेंगे। इस दिन रात्रि विश्राम बालोतरा डाक बंगले में करेंगे।
गुगरवाल ने बताया कि 30 जुलार्इ को प्रभारी मंत्री चौधरी सुबह दस बजे बालोतरा पंचायत समिति एवं दोपहर दो बजे सिवाना पंचायत समिति में आयोजित होने वाले चैक वितरण समारोहाें में शामिल होंगे। सिवाना से वापिस जेतारण के लिए प्रस्थान कर जाएंगे। इन चैक वितरण समारोह को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक एवं माध्यमिक को समुचित व्यवस्थाएं सुनिशिचत करने के निर्देश दिए गए है।
उन्होने बताया कि इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी (मा0) कार्यालय में 30 जुलार्इ तक प्रात: 8.00 बजे से सायं 8.00 बजे तक नियन्त्रण कक्ष की स्थापना की गर्इ है। नियन्त्रण कक्ष के दूरभाष नम्बर 02982-230228 है। नियन्त्रण कक्ष के प्रभारी अधिकारी अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी विशनाराम चौधरी होंगे जिनके मोबार्इल नम्बर 9460669155 है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें