सोमवार, 29 जुलाई 2013

जैसलमेर जिला पुलिस की बड़ी कामयाबी ट्रेलर लूटेरो का पर्दाफाश

जैसलमेर जिला पुलिस की बड़ी कामयाबी
ट्रेलर लूटेरो का पर्दाफाश
लूटेरों की गैंग का एक सदस्य गिरफतार शेष की तलाश जारी


जैसलमेर हाल के दिनों जिला जैसलमेर में होने वाली चोरियोलूटों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर पंकज चौधरी द्वारा जिले के समस्त वृताधिकारियोंथानाधिकारियों को अपने-अपने हल्का क्षेत्र में गहन नाकाबंदी एवं गश्त करने के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देशों की पालना में थानाधिकारी पुलिस थाना सांगड मुकेश चावंडा के नेतृत्व में थाना हल्का में गहन नाकाबंदी एवं गश्त करते हुए जिले की बडी लूट का पर्दाफाश किया तथा एक लूटेरे को गिरफतार किया गया।
 

पुलिस अधीक्षक पंकज चौधरी ने बताया कि  आमरसिंह सुरक्षा अधिकारी विंड वल्र्ड कम्पनी ने दिनांक 20.07.2013 को पुलिस थाना सांगड में पेश होकर रिपोर्ट पेश कि की दिनांक 19.07.2013 को कम्पनी का ट्रेलर कमीशनिंग कटेनियर क माल लेकर उण्डा यार्ड जा रहा था। सरहद सांगड में एच0एच0 15 पर अज्ञात बदमाशों ने बोलेरो केम्पर गाड़ी ट्रेलर के आगे लगाकर ट्रेलर चालक का अपहरण कर जबदस्ती केम्पर गाडी में बैठाकर ट्रेलर को सरहद देवीकोट में ले जाकर ताला तोडकर उसमें भरा सामान लूटकर ले गये । वगैरा पुलिस थाना सांगड में लूट का मुकदमा दर्ज कर। उच्चाधिकारियोें को सूचित किया गया। जिस पर पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर पंकज चौधरी द्वारा उक्त मामले को गम्भीरता से लेते हुए, थानाधिकारी पुलिस थाना सांगड मुकेश चावंडा को मुकदमा में जल्द से जल्द कार्यवाही कर लूटरों को गिरफतार करने के निर्देश दिये। जिस थानाधिकारी के नेतृत्व में पुुलिस थाना सांगड से एक टीम हैड कानि0 मानाराम, कानि0 रामसिंह, रायमलराम, भवेन्द्र के गठीत की जाकर मुखबीर खास मामूर कर लूटरों की तलाश पुलिस थाना सांगड एवं जिले के अन्य थानों के हल्का में गहनता से तलाश की गर्इ। दौरान जरिये मुखबिर र्इतला मिली की यह वारदात बाबुसिंह व सवार्इसिंह की गैंग हैं। जोकि आले दर्जे के चोर व लूटेरे है। जिसके विरूद्ध थाना सांगड एवं अन्य थानों में प्रकरण जैर अनुसंधान है। जिस पर पुलिस टीम द्वारा लूटेरों की टीम में से एक लूटेरा अब्दलखा पुत्र कालूखा निवासी मेघा पुलिस थाना सांगड को देवीकोट से गिरफतार किया जाकर आज दिनांक 29.07.2013 को न्यायालय में पेश किया जाकर पुलिस रिमांड में लिया गया। मुलजिम से पुछताछ जारी हैं। शेष मुलजिम की तलाश व पतारसी जारी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें