आपरेशन वेलकम की टीम एक लपके को किया गिरफतार
जैसलमेर में सीजन की दस्तक को देखते हुए, शैलानियों की सुरक्षा हेतु पुलिस अधीक्षक जैसलमेर पंकज चौधरी द्वारा ''आपरेशन वेलकम'' एवं स्पेशल टीम को सकि्रय कार्य करते हुए, लपको के विरूद्ध अधिक से अधिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उक्त निर्देशों की पालना में अजर्ूनसिंह सउनि प्रभारी आपरेशन वेलकम एवं स्पेशल टीम मय टीम के सदस्यों द्वारा सकि्रयता दिखाते हुए, शहर जैसलमेर में लगातार सघन गश्त जारी रखी। टीम द्वारा गहन गश्त एवं मुस्तैदी रखने के फलस्वरूप आज दिनांक 29.07.2013 को आपरेशन वेलकम की टीम द्वारा ट्रेन में सवार होकर पर्यटको को अपनी होटल के ब्रोशर को दिखाकर प्रलोभन देने की कोशिश करने हुए रसूलखा पुत्र चांदनेखा निवासी मुंदडी पुलिस थाना सदर जैसलमेर हाल अपोलो होटल जैसलमेर को पर्यटक अधिनियम के तहत गिरफतार किया गया। लपका अपोलो होटल के ब्रोसर बताकर सैलानियों को लुभाने की कोशिश कर परेशान करता हुआ पाया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें