पुरस्कारों के लिए आवेदन जमा करवाने की अंतिम तिथि १० अगस्त
जैसलमेर जैसलमेर का 858वां स्थापना दिवस 18 अगस्त को मनाया जाएगा। जैसलमेर फोर्ट पैलेस एंड म्यूजियम के वरिष्ठ प्रबंधक डॉ. रघुवीरसिंह भाटी ने बताया कि हर वर्ष की भांति सावण शुक्ला द्वादशी स्थापना दिवस पर दिए जाने वाले विशेष सम्मान एवं पुरस्कारों के लिए प्रविष्ठियां आमंत्रित की गई है। जिले के मूल निवासी सेना, बीएसएफ, पुलिस व अन्य क्षेत्रों में अदम्य साहस का परिचय देने वालों को महारावल घड़सी वीरता पुरस्कार, साहित्य शिक्षा एवं काव्य के क्षेत्र में शोध एवं अनुसंधान के लिए महारावल हरिराज साहित्य पुरस्कार, शिल्प व कला के क्षेत्र में महारावल अमरसिंह पुरस्कार, इतिहास लेखन एवं शोध कार्य के लिए महारावल जैसलम पुरस्कार, पर्यटन में सहयोग देने पर जैसलमेर पर्यटन पुरस्कार, समाज सेवा के क्षेत्र में महारावल जवाहिर सिंह पुरस्कार, महिला विकास के कार्यों में योगदान के लिए राजकुमारी रत्नावती पुरस्कार, रम्मत कला में योगदान देने पर कवि तेज रम्मत कला पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। प्रविष्ठियां भिजवाने वाले अपने कार्य, जन्म तिथि एवं अन्य आवश्यक जानकारियां फोर्ट पैलेस म्यूजियम में जमा करवा सकते है। साथ ही जिले में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान करने वाले विद्यार्थी को प्रतिभा पुरस्कार के लिए अपने विद्यालय व जिला शिक्षा अधिकारी एवं कॉलेज प्राचार्य के माध्यम से प्रविष्ठियां भेजे। प्रविष्ठियां जमा करवाने की अंतिम तिथि 10 अगस्त है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें