पीडि़त ने पंचों के फैसले से परेशान होकर इस्तगासे के जरिए सांचौर थाने में दर्ज करवाया मुकदमा पंच-पटेलों के फरमान से परिवार का हुक्का-पानी बंद जिले के धानता गांव का मामला, पुलिस ने शुरू की जांच सांचौर क्षेत्र के धानता गांव में पंच पटेलों के तुगलकी फरमान से हुक्का-पानी बंद करने का मामला सामने आया है, जिसको लेकर न्यायालय के जरिए सांचौर थाने में मामला भी दर्ज हुआ है। जानकारी के अनुसार के क्षेत्र धानता ग्राम पंचायत में कलबी समाज की ओर से किसी बात को लेकर गांव के कानाराम पुत्र नारणाराम कलबी पर 11 लाख रु. का जुर्माना सहित अन्य बात का धर्मादा अदा करने के लिए कहा, जिस पर पीडि़त परिवार द्वारा राशि नहीं चुकाने पर पंचों ने पीडि़त परिवार का हुक्का पानी बंद कर दिया व गांव में किसी से बोलना, पानी पिलाने, खाना खिलाने व शादी ब्याह में किसी के घर पर बुलाने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की चेतावनी का फरमान जारी कर दिया। इससे परेशान होकर पीडि़त परिवार ने न्यायालय में इस्तागासा दायर कर आरोपी पंच पटेलों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की, जिस पर पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर 14 जनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर मामले की तहकीकात शुरू की। हालांकि मामला दर्ज होने के 25 दिन बाद भी कोई ठोस कार्यवाही नहीं होने से इस मामले में पीडि़त परिवार मानसिक रूप से परेशानी झेल रहा है। इधर पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि उनकी ओर से मामले की जांच तेज गति से चल रही है। |
रविवार, 2 जून 2013
सांचौर पंच-पटेलों के फरमान से परिवार का हुक्का-पानी बंद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें