वारंट तामील कराने गए कांस्टेबल का सिर फोड़ा
जोधपुर। जानलेवा हमले के मामले में गिरफ्तारी वारंट तामील करवाने मेघवालों की ढाणी गए बासनी थाने के एक कांस्टेबल से आरोपियों ने मारपीट की। कांस्टेबल के सिर पर चार-पांच टांके आए हैं। बासनी थाना पुलिस के अनुसार गांव के बाबूलाल मेघवाल के खिलाफ जानलेवा हमले के मामले में सेशन कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट जारी हो रखा है। कांस्टेबल सुमेरसिंह व बंशीलाल शुक्रवार को आरोपी के घर पहुंचे, जहां पुलिस ने बाबूलाल को वारंट के संबंध में जानकारी दी।
इसी बीच, दो-तीन अन्य व्यक्ति और वहां आ गए। वे पुलिस के विरोध में उतर आए। दोनों सिपाहियों ने समझाइश के प्रयास किए, लेकिन आरोपी मारपीट करने लगे। आरोपी बाबूलाल ने पत्थर उठाकर सुमेरसिंह के सिर पर वार किया। इससे खून बहने लगा। यह देख आरोपी वहां से भाग निकले। बाद में घायल सिपाही को अस्पताल ले जाया गया, जहां चार-पांच टांके लगाए गए। घायल सिपाही की रिपोर्ट पर बाबूलाल, संतोष व अन्य के खिलाफ मारपीट तथा राजकार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज किया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें