सोमवार, 3 जून 2013

रात भर चली पार्टी के बाद 'रेप': आयरिश महिला ने कहा, मेरे प्राइवेट पार्ट सूजे हुए हैं

कोलकाता. पश्चिम बंगाल की राजधानी महिलाओं के लिए असुरक्षित होती जा रही है। शहर के एक एनजीओ में काम करने वाली 21 साल की आयरिश महिला ने 25 साल के एक बिजनेसमैन सुजय मित्रा पर रेप का आरोप लगाया है।


महिला की शिकायत के आधार पर कालीघाट थाने ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोप लगाने वाली महिला दार्जिलिंग से 23 मई को कोलकाता पहुंची थी। उसके पास छह महीने का वीजा है और वह बच्चों की संस्था के साथ काम करती है।


रात भर पार्टी के बाद सुजय के घर गई थी आयरिश महिला

आयरिश महिला एजेसी बोस रोड पर मौजूद एक होटल में रहती है। महिला ने एक परिचित मित्र के जरिए सुजय मित्रा को 31 मई की शाम पब में पार्टी के लिए बुलाया था। वहां सभी ने पूरी रात पार्टी की। पुलिस को मिली शिकायत के मुताबिक पार्टी के बाद आयरिश महिला ने सुजय को अपनी कैब से दक्षिण कोलकाता स्थित एसपी मुखर्जी रोड पर उसके घर छोड़ने के लिए कहा। 1 जून की सुबह करीब 6.45 बजे दोनों सुजय के आलीशान घर पर पहुंचे। तब सुजय ने आयरिश महिला को चाय पीने का प्रस्ताव दिया। पूरी रात पार्टी के बाद आयरिश महिला भी काफी थकी हुई थी। चाय पीने के बाद वह मित्रा के बेडरूम में चली गई। आयरिश महिला ने मित्रा पर तब रेप का आरोप लगाया जब वह पूरी तरह से होश में नहीं थी। महिला ने मित्रा पर शराब पीने का भी आरोप लगाया है। महिला को यह भी शक है कि मित्रा ड्रग्स के प्रभाव में भी था। लेकिन चूंकि, उसे खुद नींद आ रही थी इसलिए उसे ठीक से यह याद नहीं है कि क्या हुआ था। शिकायत में महिला ने कहा है, 'मैं यकीनी तौर पर नहीं कह सकती हूं कि जब मैं सो रही थी तब उसने मेरे साथ सेक्स की कोशिश की थी। लेकिन मेरे प्राइवेट पार्ट में बहुत अधिक सूजन आ गई थी।' इस घटना के बाद महिला करीब 7.30 बजे अपने होटल वापस पहुंची। होटल के रिकॉर्ड इस बात की तस्दीक करते हैं। आयरिश महिलिा के कुछ दोस्तों ने उसे पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के लिए कहा। इसके बाद शनिवार शाम को उसने थाने में शिकायत दर्ज कराई। मित्रा को उसी दिन रात 11 बजे गिरफ्तार कर लिया गया और रविवार को उसकी कोर्ट में पेशी हुई। कोर्ट ने सुजय को 5 जून तक के लिए पुलिस रिमांड में भेज दिया है।


मेडिकल जांच में फंसा पेंच

आयरिश महिला का एसएसकेएम अस्पताल में रविवार की सुबह मेडिकल टेस्ट किया गया। टेस्ट में रेप की पुष्टि नहीं हुई लेकिन पीठ पर हल्की चोट के निशान जरूर पाए गए। महिला से मजिस्ट्रेट के सामने अपना बयान दर्ज कराने के लिए कहा गया है।


अमेरिका से पढ़कर लौटा है सुजय

सुजय ने अमेरिका से होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई की है और इनदिनों वह अपने पिता के इलेक्ट्रॉनिक्स गुड्स के कारोबार में हाथ बंटाता है। पुलिस का कहना है कि मित्रा ने आयरिश महिला से एक परिचित के जरिए दोस्ती की और महिला ने उसे पार्टी के लिए बुला लिया। लेकिन मित्रा के वकील दिब्येंदु भट्टाचार्य का कहना है कि दोनों एक-दूसरे को अमेरिका से ही जानते हैं। लेकिन दोनों की मुलाकात पहली बार कोलकाता में हुई। दिब्येंदु भट्टाचार्य ने पुलिस रिमांड का विरोध करते हुए कहा है कि आरोप लगाने वाली महिला को खुद यह नहीं पता कि उसके साथ रेप हुआ है या नहीं। भट्टाचार्य ने कहा, 'मेरा मुवक्किल पैंक्रियाटाइटिस का मरीज है, इसलिए उसे शराब तक पीने की इजाजत नहीं है। ऐसे में ड्रग्स की तो बात ही छोड़िए। वह बेकसूर है।'

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें