14 साल पुराने मुकदमें में मंत्री सहित 13 बरी
जयपुर। राजस्थान में जयपुर शहर की एक अदालत ने सोमवार को राजस्थान के स्वास्थ्य राज्य मंत्री राजकुमार शर्मा सहित 13 आरोपियों को 14 साल पुराने मुकदमें में बरी कर दिया है। आरोपमुक्त होने वालों में मंत्री के साथ पूर्व विधायक रणवीर सिंह गुढ़ा,भाजपा नेता अशोक लाहौटी भी शामिल हैं। इन सभी पर राजस्थान विश्वविद्यालय के सामने रास्ता रोकने के मामले में चौदह वष्ाü पूर्व मुकदमा दर्ज हुआ था।
अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट(सांप्रदायिक दंगा मामले) अनिल कौशिक ने 17 जुलाई 1999 को भारतीय दंड संहिता की धारा 283 के तहत दर्ज किए मुकदमें में चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजकुमार शर्मा,पूर्व विधायक रणवीर सिंह गुढ़ा एवं भाजपा नेता अशोक लाहौटी को आरोपी नहीं माना।
उल्लेखनीय है कि भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के कार्यकर्ता दीपक स्वामी पर पुलिस लाठीचार्ज के विरोध में छात्र नेताओं ने आंदोलन शुरू करते हुए 17 जुलाई 1999 को विश्वविद्यालय के सामने रास्ता जाम कर दिया था। पुलिस ने उक्त छात्र नेताओं के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 283 के तहत मुकदमा दर्ज किया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें