"ये जवानी है दीवानी" पर भड़के उमर
श्रीनगर। "ये जवानी है दीवानी" शुक्रवार को प्रदर्शित हुई। इस फिल्म को देखकर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को निराशा हुई है। उन्होंने कहा इस फिल्म की शूटिंग के दौरान राज्य ने पूरी सुविधाएं मुहैया कराई थी, इसके बावजूद फिल्म में जम्मू-कश्मीर को क्रडिट देने के बजाए गुलबर्ग को मनाली बता दिया।
अपने टि्वटर अकाउंट पर उमर अब्दुल्ला ने लिखा है कि मुझे इससे खीझ होती है। हमारे राज्य में फिल्मों की शूटिंग के दौरान दिल खोलकर फिल्ममेकर और यूनिट का स्वागत करते हैं तो क्या सिर्फ इसलिए दर्शक गुलमर्ग को मनाली समझें? उन्होंने कहा जिस किसी दर्शक ने यह फिल्म देखी है, कृपया वह बताए कि इस फिल्म में जम्मू-कश्मीर को क्या क्रेडिट दिया गया है।
मुख्यमंत्री ने अफसोस जाहिर करते हुए कहा कि फिल्म में गुलमर्ग को मनाली बताना परेशानी पैदा करने वाली बात है। इस मामले में फिल्म निर्माता की ओर से फिलहाल किसी तरह की प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें