रॉयल्स दर्ज कराएगी एफआईआर
नई दिल्ली। स्पॉट फिक्सिंग में फंसे तीनों क्रिकटरों का अब बचना मुश्किल है। आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स एस.श्रीसंत,अंकित चव्हाण और अजित चंदीला के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाएगी।
तीनों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज करवाया जाएगा। बीसीसीआई ने रविवार को चेन्नई में हुई वर्किग कमेटी की बैठक में राजस्थान रॉयल्स के मैनेजर को बुलाया था। बैठक में मैनेजर ने तीनों खिलाडियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने की बात कही।
गौरतलब है कि अभी तक किसी ने तीनों क्रिकेटरों के खिलाफ शिकायत दर्ज नहीं करवाई थी। पुलिस ने खुद ही छापा मारकर तीनों क्रिकेटरों को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने तीनों के खिलाफ धारा 420 और 120 बी लगाई है।
420 धोखाधड़ी और 120 बी अपराध के लिए साजिश रचने की धारा है। धारा 420 का अभी तक कोई अर्थ नहीं था। इस धारा को तभी साबित किया जा सकता है जब धोखाधड़ी का शिकार व्यक्ति शिकायत दर्ज करवाए।
रविवार को देश के कई शहरों में छापे मारे गए। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दिल्ली,मुंबई,चेन्नई और कोलकाता में छापे मारे। बुकीज की ओर से दी गई जानकारी के बाद ये छापे मारे गए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें