आईआईटी-जेईई मेन्स का रिजल्ट घोषित
नई दिल्ली। प्रतिष्ठित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) के परिणाम मंगलवार को घोषित कर दिए गए। परीक्षा परिणाम www.myresult.coपर देखा जा सकता है।
जेईई मुख्य परीक्षा में पास होने वालों (देशभर में सभी श्रेणियों में टॉप 1.50 लाख स्टूडेंट्स) को जेईई एडवान्स्ड देने का मौका मिलेगा। यह परीक्षा दो जून को होगी। इस साल पहली बार संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) दो भागों में आयोजित की गई है - जेईई मेन और जेईई एडवान्स्ड।
ये हैं 15 आईआईटी -
आईआईटी भुवनेश्वर,
आईआईटी -बाम्बे,
आईआईटी-दिल्ली,
आईआईटी - गांधीनगर,
आईआईटी -गुवाहाटी,
आईआईटी-हैदराबाद,
आईआईटी-इंदौर,
आईआईटी -कानपुर,
आईआईटी-खड़गपुर,
आईआईटी -मद्रास,
आईआईटी- मंडी,
आईआईटी-पटना,
आईआईटी -राजस्थान,
आईआईटी -रूड़की,
आईआईटी -रोपर।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें