मंगलवार, 7 मई 2013

सिटी वाइज देखिए राजस्थान बोर्ड 12वीं (कॉमर्स) का पूरा रिजल्ट



जयपुर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 12वीं कॉमर्स का परिणाम मंगलवार को जारी किया गया। इस परिणाम में टॉप टेन में बेटियां अव्वल रही। टॉप टेन में 25 छात्रों ने जगह बनाई। इनमें बेटियों की संख्या 15 रही। नंबर 1 पर जयपुर की पारुल गहलोत और नागौर के मुकेश जांगिड़ रहे। इन दोनों ने 94.60 प्रतिशत अंक हासिल किए।
शिक्षा मंत्री बृजकिशोर शर्मा और बोर्ड अध्यक्ष प्रो.पी.एस वर्मा ने बताया कि इस रिजल्ट में टॉप टेन में जयपुर के 5 छात्र-छात्राएं हैं। इनमें पारुल गहलोत, लक्ष्मी कुमावत, सौरभ गुप्ता, पूजा नायल और विकास कुमार सैनी शामिल हैं।


सिटी वाइज देखिए राजस्थान 12वीं (कॉमर्स) का पूरा रिजल्ट।
ये है सूची.......

रैंक 1, पारुल गहलोत (जयपुर) मुकेश जांगीड़ (नागौर )
रैंक 2 तृप्ता शर्मा, चूरू
रैंक 3 कविता चौधरी, चूरू
रैंक 3 सौरभ पंसारी, झुंझुनूं
रैंक 4 राधिका सोमानी कपासन
रैंक 4 वर्षा बजाज, जोधपुर
रैंक 5 लक्ष्मी कुमावत गोविंदपुरा
रैंक 5 श्रुति अग्रवाल, करौली
रैंक 6 दीपिका अग्रवाल (चूरू), रेनू पारीक (चूरू), सौरभ गुप्ता (जयपुर), सुधीर जैन (जोधपुर), कविता टेलर (रींगस)
रैंक 7 दीपिका शर्मा बीकानेर और मधू चंदेलिया कपासन
रैंक 8 विकास कुमार सैनी (जयपुर), श्रीपाल जैन (जोधपुर), आशिष कुमार जांगिड़,
रैंक 9 उपांशु कुमार अग्रवाल (चूरू), अंकित मोदी (झुंझुनूं) अंजलि राठौड़ (जोधपुर) अंजलि राठौड़
रैंक 10 भारती हरजावनी (डिग्गी) राकेश चंद्र खंडेलवाल (भरतपुर), पूजा नायल अंबाबाड़ी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें