मंगलवार, 7 मई 2013

राजस्थान के बेरिजगार युवाओ के लिए ख़ास खबर

राजस्थान के बेरिजगार युवाओ के लिए ख़ास खबर 

युवा उधमिता प्रोत्साहन सुविधा केन्द्र का शुभारम्भ

बाडमेर, 7 मर्इ। जिला उधोग केन्द्र बाडमेर में मंंगलवार को राजस्थान वित निगम बालोतरा के प्रबन्धक हरीसिंह चौधरी एवं जिला उधोग केन्द्र के महाप्रबन्धक आलोक पाण्डेय द्वारा युवा उधमिता प्रोत्साहन सुविधा केन्द्र का शुभारम्भ किया गया।

इस अवसर पर राजस्थान वित निगम बालोतरा के प्रबन्धक चौधरी ने युवा उधमिता प्रोत्साहन योजना की विस्तार पूर्वक जानकारी करार्इ। उन्होने बताया कि सुविधा केन्द्र में युवा उधमी जिनकी आयु 35 वर्ष तक है एवं आर्इआर्इटी, आर्इटीआर्इ, स्नातक की शैक्षणिक योग्यता रखते है, को युवा उधमिता प्रोत्साहन योजना का मार्ग दर्शन प्रदान किया जाएगा। योजना के तहत आन लार्इन फार्म भरने का कार्य एक मर्इ से प्रारम्भ कर दिया गया है, जिसकी अनितम तिथि 31 मर्इ, 2013 है।

उन्होने बताया कि आन लार्इन प्राप्त आवेदनों मे से 5000 युवा उधमियों का पैनल द्वारा चयन किया जाएगा, जिन्हें 15000 रूपये प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। तत्पश्चात 5000 आवेदनों मे से 1000 युवा उधमियों का चयन किया जाएगा जिन्हे रीकों औ़धोगिक क्षेत्र में उधोग लगाने हेतु राजस्थान वित निगम पच्चीस से नब्बे लाख तक साढे तेरह प्रतिशत ब्याज दर से ऋण दिया जाएगा। समय पर ऋण भुगतान करने पर राज्य सरकार द्वारा 6 प्रतिशत ब्याज का पुनर्भरण किया जाएगा।

उन्होने युवाओं से अधिक से अधिक योजना का लाभ उठाने का आहवान किया है। इस संंबंध में विस्तृत जानकारी निगम की वेबसार्इwww.rfc.rajasthan.gov.inपर प्राप्त की जा सकती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें