मंगलवार, 7 मई 2013

आरयूआर्इडीपी के परियोजना निदेशक ने लिया निर्माण कार्यो का जायजा


आरयूआर्इडीपी के परियोजना निदेशक ने लिया निर्माण कार्यो का जायजा
निर्माण कार्यो को शीध्र पूर्ण करने के निर्देश
बाडमेर, 7 मर्इ। राजस्थान शहरी ढांचागत विकास परियोजना के परियोजना निदेशक डा. पृथ्वीराज ने मंगलवार को बाडमेर शहर में चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया तथा निर्माणाधीन कार्यो की प्रगति की समीक्षा की।
इस अवसर पर परियोजना निदेशक ने निर्माणाधीन रेलवे आवर बि्रज के रेलवे सीमा में रेलवे द्वारा कराये जाने वाले निर्माण की धीमी गति पर चिन्ता व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्माण कार्य में गति लाने के निर्देश दिए ताकि बि्रज का कार्य शीध्र पूर्ण होकर जनता के उपयोग में आ सकें। उन्होने बाडमेर शहर के लिये निर्माणाधीन सिवरेज परियोजना एवं सिवरेज ट्रीटमेन्ट प्लांट का भौतिक अवलोकन कर सन्तोष व्यक्त करते हुए निर्माण कार्यो को निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने के निर्देश दिए।
परियोजना निदेशक डा. पृथ्वीराज ने निर्माणाधीन जलदाय परियोजना के तहत कराली नाडी पर किये गये निर्माण कार्यो का जायजा लिया। स्थानीय लोगों ने अवगत कराया कि पूर्व में सात दिन मे पानी की सप्लार्इ होती थी जबकि अब 72 घण्टे में पानी की सप्लार्इ मिल रही है। उन्होने जलदाय विभाग के अधिकारियों से मौके पर निर्माणाधीन जलदाय परियोजना को शीध्रतिशीध्र पूर्ण कर लोगों के उपयोग में लाने के प्रयास करने पर जोर दिया। उन्होने उक्त परियोजना को जनोपयोगी बनाने के उदृेश्य से आवश्यक सभी निर्माण कार्यो को जुलार्इ माह तक पूर्ण करने के निर्देश दिए ताकि लोगों को वर्तमान मे 72 घण्टे से मिल रही पानी की सप्लार्इ को 48 घण्टे तक किया जा सकें।
इसी क्रम में उन्होने जिला कलक्टर भानु प्रकाष एटूरू से मुलाकात कर शहर में चल रहे निर्माण कार्यो एवं उनमें आ रही समस्याओं के बारे में विस्तृत चर्चा की।
उन्होने बाडमेर शहर में चल रहे कार्यो को दु्रतगति से पूर्ण करने का भरोसा दिलाया एवं आवश्यकतानुसार अतिरिक्त धनराशि उपलब्ध करवाकर शेष रहे क्षेत्रों मे भी सिवरेज लार्इन डलवाने का भी आश्वासन दिया।
भ्रमण के दौरान आरयूआर्इडीपी के अधीक्षण अभियन्ता जोन जोधपुर राजेश मेहता, टीम लीडर एसएनसी लेवलिन पी.सी. चौहान, अधिशाषी अभियन्ता आर्इपीआर्इयू बाडमेर एल.एन. सैनी सहित संबंधित अधिकारी उपसिथत थे।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें