आरएएस की बेटी के शादी कार्ड पर बसपा का लोगो
संगरिया (हनुमानगढ़)। आरएएस अफसर ने बेटी की शादी के कार्डो पर बसपा का प्रचार करने का कारनामा किया है। अधिकारी की बेटी की शादी 25 मई को है।
यहां उपखंड अधिकारी रहे जगदीश चंद्र आर्य ने बेटी की शादी के जो कार्ड वितरित किए हैं उसमें नारायणा गुरू, संत रविदास, संत कबीर, तथागत बुद्ध, ज्योतिबा फुले व साहूजी के चित्रों के बीच बहुजन समाज पार्टी का लोगो छापा है। आर्य जुलाई 2012 में नगर पालिका के कार्यवाहक अधिशासी अधिकारी रहते हुए कर्मचारियों को अपशब्द कहकर विवादों में आ गए थे। उधर, आरएएस अधिकारी जगदीश चंद्र आर्य का कहना है कि शादी के कार्ड पर बसपा का लोगो प्रिंटर की गलती से लगा है। कार्ड आने के बाद हमने इस पर स्टीकर लगा दिए थे। संगरिया में जो कार्ड वितरित हुए हैं, उन पर भूलवश स्टीकर लगने से रह गए होंगे। मेरे परिवार को कोई सदस्य बसपा में नहीं है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें