रविवार, 21 अप्रैल 2013
कलश यात्रा के साथ भागवत कथा का आगाज
कलश यात्रा के साथ भागवत कथा का आगाज
श्री पीपाजी क्षत्रिय महिला मंडल की ओर से सरदारपुरा में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ शुरू
. बाड़मेर
'भागवत कथा के श्रवण मात्र से ही मनुष्य के जीवन के सारे कष्ट हरण हो जाते हैं। आधुनिक युग में व्यक्ति परंपराओं से हटकर धर्म-संस्कृति से दूर होता जा रहा है। ऐसे में इस श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ के माध्यम से समाज में नई भागीरथी बहेगी।' ये प्रवचन शनिवार को सरदारपुरा में खेजड़ी की पीछे वाली गली में शुरू हुई श्रीमद् भागवत कथा के पहले दिन संत लक्ष्मणदास महाराज ने दिए। उन्होंने कहा कि प्रभु ने भागवत रूपी ज्ञान से संसार को नई दिशा और दशा प्रदान की थी, उसी रूप में आज घर-घर में भागवत का ज्ञान और सार पहुंचना जरूरी है।
कलश यात्रा में झलका उत्साह
ज्ञान यज्ञ की शुरूआत से पहले श्री पीपाजी महाराज के मंदिर से कलश यात्रा निकाली गई। इसमें बड़ी संख्या में महिलाओं और बालिकाओं ने कलश धारण कर भाग लिया। सबसे आगे भजनों की प्रस्तुतियां देता बैंड दल चल रहा था। उसके बाद महिलाएं और रथ पर सवार संत वृंद थे। कलश यात्रा मंदिर से रवाना होकर राय कॉलोनी रोड, कलेक्टर निवास, विवेकानंद सर्किल, अहिंसा सर्किल, स्टेशन रोड, कोतवाली के पीछे से होते हुए कथा स्थल पहुंची।
श्रद्धालुओं ने की पुष्पवर्षा
कलश यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं ने जगह-जगह पुष्पवर्षा कर संत वृंदों का स्वागत किया। भक्तों ने भागवत को सिर पर धारण कर यात्रा के साथ घुमाया। सरदारपुरा में कथा का आयोजन २६ अप्रैल तक रोजाना दोपहर २ बजे से शाम ५ बजे तक होगा। श्री पीपाजी क्षत्रिय महिला मंडल की ओर से यह आयोजन २५ अप्रैल को श्री पीपानंदाचार्य जयंती के उपलक्ष्य पर करवाया जा रहा है।
संतों ने की शिरकत
श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के पहले दिन निकाली गई कलश यात्रा में हमीरपुरा मठ के नारायणपुरी महाराज, खुशालगिरी महाराज, भाजपा नेत्री डॉ. मृदुरेखा चौधरी, नारायण पंवार, राजेश सोलंकी सहित कई धर्मप्रेमी महिलाएं और पुरुष शामिल हुए।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें