महिला पुलिसकर्मी पर जीप चढ़ाने का प्रयास
सायला थाने के बाहर ही हुई घटना
सायला उपखंड मुख्यालय पर शनिवार को यातायात व्यवस्था संभाल रही एक महिला पुलिसकर्मी पर वाहन चालक ने गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया। पुलिस थाने में आरोपी के विरुद्ध राजकार्य में बाधा समेत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार महिला पुलिसकर्मी कमला पटेल ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि यातायात प्रभारी गिरवरसिंह के साथ पुलिस थाने के पास यातायात व्यवस्था संभाल रही थी। कस्बे में ग्रेफ की ओर से निर्माण कार्य चलने के कारण भारी वाहनों को राजारामनगर गोलिया बाईपास मार्ग से गुजारा जा रहा था। बागोड़ा रोड की तरफ से सवेरे नौ बजे के करीब एक बोलेरो जीप आई।
जीप के चालक वडौदा जिला जैसलमेर निवासी मगसिंह पुत्र राणसिंह राजपूत को बाईपास से गुजरने का इशारा किया तो वह नाराज हो गया। इस पर आरोपी चालक ने इस पर महिला पुलिसकर्मी पर जीप चढ़ाने का प्रयास किया। साथ ही आरोपी ने उसके साथ गाली गलौज कर राजकार्य में बाधा भी उत्पन्न की। महिला पुलिसकर्मी का आरोप है कि आरोपी चालक ने उसके साथ धक्का-मुक्का भी की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दर्ज करवाया मामला
॥मैं आज सवेरे थाने के बाहर यातायात व्यवस्था संभाल रही थी। उस समय यातायात प्रभारी व एक अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद थे। इस दौरान एक बोलेरो जीप चालक को बाइपास से गुजरने का कहने पर वह नाराज हो गया तथा आरोपी ने गाली गलौज कर अभद्र व्यवहार किया। साथ ही उस पर बोलेरो जीप चढ़ाने का भी प्रयास किया। मैंने आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया है। - कमला पटेल, महिला पुलिसकर्मी, सायला
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें