रविवार, 21 अप्रैल 2013

श्री बजरंग सत्संग समिति की बैठक आयोजित


श्री बजरंग सत्संग समिति की बैठक आयोजित 

बाड़मेर. श्री बजरंग सत्संग समिति की बैठक श्रीमाली समाज बगेची में शनिवार को आयोजित हुई। जिसमें शहर की विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से हनुमान जयंती की तैयारियों को लेकर विचार विमर्श किया गया।

इस मौके पर शाम पांच बजे विरात्रा माता मंदिर से हनुमानजी की शोभायात्रा निकाली जाएगी, जो नेशनल हैंडलूम के पीछे स्थित विरात्रा माता मंदिर से रेलवे स्टेशन होते हुए शाम सात बजे वीर बालाजी हनुमान मंदिर सदर बाजार तक जाएगी। वहां आरती के बाद प्रसाद वितरित किया जाएगा। इस मौके पर समिति की ओर से बालाजी को 51 किलो के चूरमे का भोग लगाया जाएगा। शोभायात्रा में सबसे आगे बैंड तथा मंगल कलश लिए महिलाएं होंगी।

उसके बाद समिति के सदस्य पुष्प वर्षा, गुलाब जल एवं चवर ढुलाते हुए वीर बालाजी की सवारी एवं हुनमानजी की झांकी के साथ सफेद वस्त्र में पुरुष एवं लाल एवं पीले वस्त्र पहनी महिलाएं शामिल होंगी।

शोभायात्रा के बाद रात नौ बजे माहेश्वरी भवन सुंदरकांड पाठ का आयोजन माहेश्वरी भवन गली समिति की ओर से किया जाएगा। यह जानकारी समिति सचिव इंद्रप्रकाश पुरोहित ने दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें