बुधवार, 24 अप्रैल 2013

जैसलमेर प्रशासनिक समाचार ..आज की खबरें

जैसलमेर प्रशासनिक समाचार ..आज की खबरें 


रासला में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित
बाल विवाहों की रोकथाम के लिए लोकजागरण जरूरी
जैसलमेर, 24 अप्रेल/जिला विधिक सेवा प्राधिकरणजैसलमेर द्वारा बुधवार को गांव रासला में जिला एवं सैशन न्यायाधीश गोरधन लाल मीना की अध्यक्षता में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया जाकर लोगों को अक्षय तृतीया के अबूझ सावे पर होने वाले संभावित बाल विवाहों की रोकथाम के लिए जागरूक किया गया ।
       शिविर में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट विनोद कुमार सोनीअतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेटपोकरण ओमप्रकाशन्यायिक मजिस्टे्रट राजेश कुमार आदि जिले के सभी न्यायिक अधिकारियों ने बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम के प्रावधानों की कानूनी जानकारी प्रदान कर लोगों को विधिक रूप से जागरूक किया।
       शिविर को सम्बांधित करते हुए जिला एवं सैशन न्यायाधीश गोरधनलाल मीना ने बताया कि बाल विवाह कानूनी अपराध होने के साथ एक सामाजिक बुराई है व बालकाें के शारीरिक व मानसिक विकास में बाधक है।
       मुख्य न्यायिक मजिस्टे्रट विनोद कुमार सोनी ने बताया कि 18 वर्ष के कम उम्र की लड़की व 21वर्ष से कम उम्र के लड़के का विवाह करना दण्डनीय अपराध है। और ऎसे विवाह करने वाले और विवाह में सम्मिलित होने वाले सभी दण्ड के भागी होते हैं।
       अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्टे्रट पोकरण ओमप्रकाश ने बताया कि बाल विवाह आयोजित होने से पूर्व विवाह रोकने हेतु मजिस्टे्रट न्यायालय में शपथ पत्र व सबूत के साथ आवेदन किया जा सकता है और न्यायालय ऎसे विवाह रोकने हेतु आदेश जारी कर सकता है।
       न्यायिक मजिस्टे्रट राजेश कुमार ने कहा कि बाल विवाह में सहयोग करने वाले व्यक्ति जैसै हलवाई,बैण्ड बाजापण्डितबाराती निमतर््ांण पत्र छापने वाले व्यक्ति भी दोषी माने जाते हैं। अतः किसी भी सूरत में बाल विवाह नहीं होने दें ।
       शिविर में बाल विवाहों के बारे मे दी गई कानूनी जानकारी व बाल विवाहों के दुष्परिणामों से पे्ररित होकर गांववासियों ने बाल विवाह नहीं होने देने का संकल्प लिया तथा अपने आस-पास के क्षेत्रों में भी लोगाें में जागरूकता लाने का आश्वासन दिया । शिविर में थाना अधिकारी सांगड़ ओमप्रकाश गोदारारासला ग्राम पंचायत की संरपच गीता देवी व अधिवक्ता श्रवण कुमार सहित ग्रामीण उपस्थित थे।
---000---
राजकाज मेंं लापरवाही परउपनिवेशन तहसीलदार को कारण बताओ नोटिस जारी
       जैसलमेर, 24 अप्रेल/जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने राजस्व मंडल अजमेर को प्रेषित की जाने वाली फसल कटाई तालिका भिजवाने में लापरवाही को लेकर रामगढ़1,2 के उप निवेशन तहसीलदार सरदारमल भोजक को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
       जिला कलक्टर द्वारा जारी आदेश में बताया गया है कि यह तालिका 20 फरवरी तक भिजवायी जानी थी लेकिन उनसे संबंधित तहसीलों से फसल कटाई प्रयोग की तालिका नंबर एक अब तक जिला सांख्यिकी अधिकारी जैसलमेर को नहीं भिजवाई गई है।
       जिला कलक्टर ने भोजक को आदेशित किया है कि वे नोटिस प्राप्त होते ही तत्काल वांछित प्रपत्र जिला सांख्यिकी अधिकारी को भिजवाएं तथा देरी के कारणों से जिला कलक्टर को अवगत कराएं।
---000---
पंचायत समिति जैसलमेर की साधारण सभा की आम बैठक शुक्रवार को
       जैसलमेर ,24 अप्रेल / पंचायत समिति जैसलमेर की साधारण सभा की आम बैठक 26 अप्रेल,शुक्रवार को प्रातः 930 बजे पंचायत समिति जैसलमेर प्रधान मूलाराम चौधरी की अध्यक्षता में डी.आर.डी.ए.सभागार में रखी गयी हैं।
       पंचायत समिति जैसलमेर के विकास अधिकारी जयमलसिंह इन्दलिया ने बताया कि इस महत्वपूर्ण बैठक में जिले की पेयजल चिकित्सा विद्युत तथा आवागमन  की सुविधाओं एवं अन्य आमजन के विकास के मुद्दों की समीक्षा एवं समस्याओं के समाधान पर विस्तार से विचार-विमर्श किया जाएगा।
                                  --000--
प्रतिभा खोज ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर में एथलेटिक्स व हैण्डबॉल खेल भी शामिल
       जैसलमेर ,24 अप्रेल /राज्य क्रीड़ा परिषद के निर्देशानुसार जिले की खेल प्रतिभाओं को प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए  सभी जिला मुख्यालयों पर 26 अप्रेल -शुक्रवार से प्रतिभा खोज प्रशिक्षण शिविर लगाए जा रहे है॥
       जिला खेल अधिकारी लक्ष्मणसिंह तंवर ने बताया कि आयोजित होने वाले शिविर में इंदिरा स्टेडियम जैसलमेर में बॉस्केटबाल के साथ एथलेटिक्स व हैण्डबाल खेल को भी शामिल किया गया है।  उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण शिविर में सम्मिलित होने वाले खिलाड़ी अपना रजिस्टे्रशन इंदिरा स्टेडियम में प्रातः से 11 बजे तथा सायं से 730 बजे तक करवा सकते है।
       तंवर ने बताया कि शिविर में भाग लेने के लिए खिलाड़ी की आयु 16 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। छात्राओं के लिए  स्वराक्षात्मक प्रशिक्षण शिविर भी  लगाया जाएगा। जो भी ईच्छुक छात्राएँ अपना पंजीयन करवाना चाहती हैं वे रजिस्टे्रेशन करवा सकती हैं। इस सम्बन्ध में ईच्छुक पात्र खिलाड़ी अधिक जानकारी के लिए कार्यालय जिला खेल-कूद प्रशिक्षण केन्द्र, ( इंदिरा इण्डोर स्टेडियम ) जैसलमेर  से सम्पर्क कर सकते हैं।
                                  ---000--
छठी आर्थिक जनगणना 2012 के सफल क्रियान्वयन एवं समयबद्ध कार्य सुसम्पादन् के लिए
समस्त चार्ज अधिकारियों एवं मास्टर ट्रेनरों का दो दिवसीय प्रशिक्षण शुक्रवार व शनिवार को
       जैसलमेर ,24 अप्रेल /राज्य सरकार के निर्देशानुसार छठी आर्थिक गणना 2012 के इस जिले में सफल क्रियान्वयन एवं समयबद्ध कार्य निष्पादन करने के लिए  जिले के समस्त चार्ज अधिकारियों एवं मास्टर ट्रेनरों का 26 अप्रेल शुक्रवार एवं 27 अप्रेल शानिवार को प्रातः 11 बजे डी.आर.डी.सभागार में दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन रखा गया है।
       जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने बताया कि आयोजित होने वाले इस दो दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान जिले के समस्त चार्ज अधिकारीगण और मास्टर ट्रेनरों को डॉ. बृजलाल मीणा ,सदस्य सचिव छठी आर्थिक गणना जिला स्तरीय समिति द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
       जिला कलक्टर त्यागी ने समस्त चार्ज अधिकारियों एवं मास्टर ट्रेनरों को निर्देशित किया गया हैं कि छठी आर्थिक जनगणना के सफल क्रियावन एवं समयबद्ध कार्यक्रम संपादन के लिए वे इस महत्वपूर्ण प्रशिक्षण में अवश्य ही भाग लेना सुनिश्चित करें।
                                  --000--
ई-ग्राम प्रभारियों एक दिवसीय प्रशिक्षण गुरुवार को
       जैसलमेर ,24 अप्रेल / जिले के ई-ग्राम परियोजना से जुड़े ग्राम प्रभारियों का राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना ( आरएसबीआई) के तहत पंचायत समिति सम में 25 अप्रेल गुरुवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन रखा गया है। उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर ने बताया कि इस आयोजनीय प्रशिक्षण में जिले के सभी ई-ग्राम प्रभारी नियत समय पर आवश्यक रुप से उपस्थित होकर प्रशिक्षण में सम्मिलित होने को कहा गया है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें