मंगलवार, 23 अप्रैल 2013

बिराटिया खुर्द सरपंच 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार




बिराटिया खुर्द सरपंच 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार




आठ बीघा जमीन का म्यूटेशन तोडऩे की एवज में मांगे थे रुपए

  पाली  भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) पाली की टीम ने जिले के बिराटिया खुर्द ग्राम पंचायत के सरपंच बगदाराम भायल को 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। यह राशि सरपंच ने आठ बीघा जमीन का म्यूटेशन तोडऩे की एवज में ली, जबकि एडवांस के तौर पर डेढ़ हजार रुपए सरपंच ने दो दिन पहले ही ले लिए थे। आरोपी सरपंच ने रिश्वत की यह राशि अपने कारखाने में ली थी,वहीं पर दबिश देकर उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया, उसे बाद में बर चौकी ले जाया गया। 

एसीबी एएसपी लक्ष्मीनारायण शर्मा ने बताया कि बिराटिया खुर्द निवासी मीठूसिंह रावत ने एसीबी में शिकायत की थी कि गांव में उसकी आठ बीघा जमीन के नाम का म्यूटेशन तोडऩे (बदलने) की एवज में बिराटिया खुर्द के सरपंच बगदाराम भायल ने उससे दस हजार रुपए की डिमांड की, लेकिन सौदा साढ़े छह हजार रुपए में तय हुआ। एडवांस के तौर पर डेढ़ हजार रुपए उसने शनिवार को ही सरपंच को दे दिए, जबकि बाकी की रकम सोमवार को देना तय हुआ। शिकायत के सत्यापन के बाद एसीबी ने सोमवार को विशेष केमिकल लगे नोट (पांच हजार रुपए) देकर शिकायतकर्ता को बिराटिया खुर्द में सरपंच के लोहे के कारखाने में भेजा। परिवादी ने कारखाने में मौजूद सरपंच को पांच हजार रुपए दे दिए। बाकी रकम का तकाजा करने पर परिवादी ने सरपंच को दो दिन बाद देने की बात कही। परिवादी से इशारा पाकर एसीबी की टीम में शामिल पुलिस निरीक्षक श्यामलाल नवल, शैतानसिंह व हेड कांस्टेबल शंकरलाल नेणीवाल की टीम ने कारखाने में दबिश देकर रिश्वत की राशि के साथ सरपंच को गिरफ्तार कर लिया, जिसे बाद में बर चौकी में ले जाकर पूछताछ की गई।

पहले जेब में फिर ट्रे के नीचे रखे रुपए

परिवाद से पांच हजार रुपए लेकर कारखाने में मौजूद सरपंच ने पहले यह रकम शर्ट की जेब में रखे, लेकिन इसके तुरंत बाद ही उसने उसने कागज रखने की ट्रे के नीचे रुपए रख दिए। इशारा पाते ही पाली से गई एसीबी की टीम ने रिश्वत की राशि बरामद कर लिए। एसीबी ने सरपंच के हाथ व शर्ट के जेब की धुलाई की तो विशेष केमिकल साफ नजर आया। इसके बाद एसीबी सरपंच को गिरफ्तार कर बर चौकी ले गई। जहां ट्रेप कार्रवाई निपटाने के बाद बाद में आरोपी सरपंच को पाली स्थित एसीबी कार्यालय में लाया गया। मंगलवार को आरोपी को पाली स्थित एसीबी मामले की विशेष कोर्ट में पेश किया जाएगा।

20 दिन के अंतराल में दूसरा जनप्रतिनिधि ट्रेप

ठ्ठ एसीबी ने गत 26 फरवरी को रिमांड से बचाने की एवज में रोहट थाने के एएसआई हेमाराम मीणा के लिए 15 हजार रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में बिचौलिए को पकड़ा, एएसआई अब भी फरार।

ठ्ठ 30 फरवरी को सुमेरपुर नगर पालिका के एईएन प्रदीप गोयल को बकाया बिल पास करने की एवज में ठेकेदार से 11 हजार 700 रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया।

ठ्ठ गत 1 अप्रैल को पट्टा जारी करने की एवज में 23 हजार रुपए की रिश्वत लेने के आरोपी में जैतारण नगर पालिकाध्यक्ष मदनलाल नाग को एसीबी ने गिरफ्तार किया।

ठ्ठ जैतारण पालिकाध्यक्ष के ट्रेप होने के 20 दिन बाद ही एसीबी ने जैतारण से कुछ दूरी पर बिराटिया खुर्द के सरपंच बगदाराम भायल को 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें