जज के संदूक से 10 किलो चांदी के जेवर चोरी!
पाली पाली में मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण के न्यायाधीश भगवान शारदा के घर में लोहे की पेटी में रखे करीब 10 किलोग्राम चांदी के जेवर कोई चुराकर ले गया। लोहे की इस पेटी में जज के परिवार के पुश्तैनी जेवरात थे। यह पेटी गत 23 मार्च को जज पाली से अपने घर बाड़मेर लेकर गए थे, लेकिन उसे दो दिन पहले खोलने पर जेवरात चोरी का खुलासा हुआ। पेटी में रखे जेवरात पाली से या बाड़मेर अथवा रास्ते में कहीं चोरी हुए। इसका पता लगाने के लिए जज की ओर से पाली के कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस के अनुसार पाली में मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण के न्यायाधीश भगवान शारदा मूल रुप से बाड़मेर निवासी हैं। पाली में वे कोर्ट परिसर में ज्ञान विहार कॉलोनी में सरकारी आवास में रहते है। पाली स्थित सरकारी आवास में कीमती सामान के साथ ही पुश्तैनी जेवरात वाली लोहे की पेटी भी रखी गई थी। उस पेटी की चाबी जज की अटैची में रहती थी। होली के अवकाश के चलते गत 23 मार्च को न्यायाधीश अपने परिवार के साथ बाड़मेर चले गए। उस समय यह जेवरात की पेटी भी साथ ले गए, लेकिन उसे खोला नहीं। दो दिन पहले न्यायाधीश ने बाड़मेर प्रवास के दौरान उक्त पेटी को खोला तो उसमें चांदी के करीब 10 किलोग्राम वजनी पुश्तैनी जेवरात गायब थे। सोमवार को पाली के कोतवाली थाने में न्यायाधीश की ओर से चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस ने संदेह के दायरे में आए लोगों से पूछताछ शुरू की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें