मथुरा में इस्कॉन मंदिर के एक महिला वालंटियर ने मंदिर प्रबंधन के दो सदस्यों पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। वालंटियर ने मंदिर प्रबंधन के दो सदस्यों के साथ एक सिक्योरिटी गार्ड के खिलाफ सोमवार को शिकायत दर्ज कराई। वालंटियर का आरोप है कि यौन उत्पीड़न के आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी थी। मंदिर प्रबंधन ने महिला वालंटियर के इन आरोपों से इनकार किया है।
मथुरा के एसएसपी प्रदीप यादव ने कहा है कि आरोपों की जांच के बाद इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी। महिला ने आरोप लगाया है कि उसे मंदिर प्रबंधन मंदिर में घुसने की इजाजत नहीं दे रहा है। हालांकि इस्कॉन के प्रतिनिधियों का कहना है कि ऐसी कोई पाबंदी नहीं है बल्कि उसे उस इलाके में जाने से रोका गया जहां संत रहते हैंएसएसपी ने कहा कि पिछले कुछ समय से दोनों पक्षों के बीच विवाद चल रहा है। शुरुआती जांच में पता चला है कि विवाद के बाद मंदिर प्रबंधन ने महिला को मंदिर परिसर में एंट्री देने से इनकार कर दिया। इसके बाद महिला ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया जिसने आदेश दिया कि उसे प्रार्थनाओं और मेडिटेशन के लिए मंदिर परिसर में प्रवेश दिया जाए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें